Sambhal Video: पश्चिमी यूपी के संभल जिले से एक चौंकाने वाला मामला सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल, इसी शहर के रहने वाले फरीक नजिम नामक एक मुस्लिम युवक की कुंठित मानसिकता सामने आई है। युवक द्वारा कथित रूप से प्रभु श्रीराम पर अमर्यादित व अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप हैं। संभल वीडियो में इस पूरे प्रकरण को आसानी से समझा जा सकता है। स्थानीय पुलिस ने इस प्रकरण का संज्ञान ले लिया है। Sambhal Video को लेकर पुलिस का कहना है कि इस मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई जल्द ही की जाएगी।
Sambhal Video प्रभु श्रीराम पर ‘फरीक नजिम’ की ओछी टिप्पणी
प्रदीपत्य नाथ तोमर नामक एक्स हैंडल यूजर ने एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में यूजर द्वारा फरीक नजिम नामक एक युवक का जिक्र किया गया है।
Watch Video
प्रदीपत्य का आरोप है कि युवक ने प्रभु श्रीराम पर आपत्तिजनक कमेंट किया है। Instagram यूजर आईडी being.faroqnazim नामक हैंडल से इस कुकृत्य को अंजाम दिया गया है। संभल वीडियो में प्रदीपत्य द्वारा सांझा किए गए स्क्रीन शॉट में सब-कुछ आसानी से समझा जा सकता है। फरीक नजिम द्वारा प्रभु श्रीराम को लेकर किए गए कमेंट इतने अपमानजनक हैं कि उन्हें यहां लिखा भी नहीं जा सकता। Sambhal Video जारी कर पुलिस को शिकायत करने वाले यूजर ने मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है ताकि, ऐसी कुंठित मानसिकता वालों को सबक सिखाया जा सके।
संभल वीडियो का संज्ञान लेकर सबक सिखाएगी पुलिस

पुलिस की ओर से कथित रूप से प्रभु श्रीराम पर की गई अमर्यादित टिप्पणी से जुड़े मामले में दो प्रतिक्रियाएं दी गई हैं। संभल पुलिस की ओर से स्पष्ट किया गया है कि संबंधित को जांच कर आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है। एक दूसरी प्रतिक्रिया में संभल पुलिस की ओर से कहा गया है कि “कृपया अपने नजदीकी व संबंधित थान पर लिखित में शिकायत दर्ज कराएं, आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।” बता दें कि संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद जिले को संवेदनशील माना जा रहा है। यही वजह है कि सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश मात्र करने वालों पर भी पुलिस की पैनी नजर है।