Home Viral खबर Sambhal Viral Video: Bolero से बाइक घसीटने वाले प्रकरण में बड़ी कार्रवाई!...

Sambhal Viral Video: Bolero से बाइक घसीटने वाले प्रकरण में बड़ी कार्रवाई! चालक को हिरासत में लेकर पुलिस ने रखा पक्ष; देखें

Sambhal Viral Video: संभल में एक Bolero चालक द्वारा एक बाइक सवार को टक्कर मार दी गई और फिर बाइक को लगभग 2 किमी तक घसीटा गया जिसके कारण चिंगारी निकलती नजर आई। संभल में हुए इस मार्ग दुर्घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।

0
Photo Credit- गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Sambhal Viral Video: क्रूरता की हदें किस कदर तक पार की जा सकती हैं इसका अंदाजा संभल में हुए एक सड़क हादसे से लगाया जा सकता है। दरअसल, Sambhal में एक मार्ग दुर्घटना के बाद Bolero चालक ने बाइक को 2 किमी तक घसीटा। इस दौरान चिंगारी निकलती रही, लेकिन क्रूर चालक को ना तो जान का मोह रहा और न ही बाइक का। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में बाइक चालक की दुखद मौत हो गई है। मार्ग दुर्घटना से जुड़े प्रकरण का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। Sambhal Viral Video में दर्दनाक हादसे के बाद बोलेरो चालक को तेज रफ्तार में वाहन चलाते देखा जा सकता है। संभल में हुए इस मार्ग दुर्घटना को लेकर स्थानीय पुलिस ने भी पक्ष रखा है। आइए हम आपको संभल वायरल वीडियो को लेकर पुलिस द्वारा रखे गए पक्ष और इससे जुड़ा पूरा मामला विस्तार से बताते हैं।

पुलिस ने लिया संभल मार्ग दुर्घटना मामले का संज्ञान

संभल पुलिस ने बोलेरो और बाइक के बीच हुई भिड़ंत से जुड़े मार्ग दुर्घटना वाले मामले का संज्ञान ले लिया है। Sambhal Viral Video के आधार पर पुलिस लगातार मामले की अग्रिम जांच में जुटी है। संभल पुलिस का कहना है कि Bolero को कब्जे में लेकर चालक को भी हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि “प्रकरण में थाना सम्भल पर अभियोग पंजीकृत कर बुलेरो को कब्जे में लिया गया है तथा बुलेरो चालक को स्थानीय पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।” बता दें कि संभल वायरल वीडियो में चालक की क्रूरता भरी भाव को देख लोगों के रोंगटे खड़े हो सकते हैं।

Sambhal Viral Video देख यूजर्स ने उठाए सवाल

बोलेरो से एक बाइक को टक्कर मारने और फिर बाइक को करीब 2 किमी दूर घसीटने से जुड़ा वीडियो देख यूजर्स हैरान हो जा रहे हैं।

Watch Video

आम तौर पर यदि किसी वाहन के सामने कोई पत्थर भी आ जाए तो चालक ब्रेक का इस्तेमाल करता है। हालांकि, संभल में इससे ठीक उलट चालक Bolero को भगाता रहा। जबकि बोलेरो के नीचे बाइक फंसी थी। यूजर्स Sambhal Viral Video को देख सवाल उठा रहे हैं कि आखिर कैसे कोई इतना लापरवाह और क्रूर हो सकता है कि उसे सामने वाले के प्रति बिल्कुल मोह-माया न रहे।

Exit mobile version