गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
होमViral खबरहिंदी vs मराठी संग्राम के बीच शिंदे गुट के MLA ने काटा...

हिंदी vs मराठी संग्राम के बीच शिंदे गुट के MLA ने काटा बवाल! कैंटीन में घुसकर निहत्थे कर्मचारी की पिटाई कर मोल ली आफत, वीडियो वायरल

Date:

Related stories

Sanjay Gaikwad Viral Video: भाषाई अस्मिता को लेकर छिड़ी चर्चा के बीच महाराष्ट्र किसी अन्य कारण से सुर्खियों में है। दरअसल, शिंदे गुट वाली शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड़ ने सरेआम एक कर्मचारी की पिटाई कर दी है। हिंदी vs मराठी को लेकर छिड़ी तमाम चर्चा के बीच महाराष्ट्र से आया संजय गायकवाड़ वायरल वीडियो ने सभी का ध्यान आकर्षित किया है। सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे वायरल वीडियो में शिवसेना विधायक बिना कपड़े बदले और कमर में तौलिया लपेटे कैंटीन पहुंचकर निहत्थे कर्मचारी को बुरी तरह से पिटते नजर आ रहे हैं। Sanjay Gaikwad Viral Video ने जनप्रतिनिधि के सार्वजनिक व्यवहार शैली पर गंभीर सवाल कड़ा कर दिए हैं। हालांकि, संजय गायकवाड़ अपनी इस हरकत का बचाव करते हुए बेशर्मी के साथ इसे ‘शिवसेना स्टाइल’ की संज्ञा दे रहे हैं।

कैंटीन में घुसकर शिंदे गुट के MLA ने की कर्मचारी की पिटाई, देखें Sanjay Gaikwad Viral Video

सांसद प्रियंका चतुर्वेदी के एक्स हैंडल से महाराष्ट्र के आमदार निवास से जुड़ा एक वायरल वीडियो पोस्ट किया है।

Watch Video

सुर्खियां बटेर रहे संजय गायकवाड़ वायरल वीडियो में शिंदे गुट के विधायक का रौद्र रूप देखा जा सकता है। MLA गायकवाड़ बगैर कपड़े बदले और कमर में तौलिया लपेटे कैंटीन में पहुंच जाते है। इसेक बाद वे सामने खड़े कर्मचारी को रोहित शेट्टी वाले अंदाज में मुक्का जड़ देते हैं। विधायक संजय गायकवाड़ का आरोप है कि उन्हें खाने में खराब दाल दी गई थी जिससे दुर्गंध आ रही थी। Sanjay Gaikwad Viral Video में शिंदे गुट वाली शिवसेना विधायक को दाल की एक पैकेट के साथ देखा जा सकता है। बुलढाणा से विधायक गायकवाड़ कैंटीन में जाते हैं और लोगों को दाल सूंघने के लिए कहते दिख रहे हैं। इसी दौरान संजय गायकवाड़ आपा खोते हुए कैंटीन स्टॉफ को जोरदार मुक्का जड़ देते हैं। सोशल मीडिया पर इस प्रकरण को लेकर अब खास चर्चा हो रही है।

हिंदी vs मराठी संग्राम के बीच संजय गायकवाड़ वायरल वीडियो ने लूटा मजमा

सियासी शोरगुल के बीच इन दिनों महाराष्ट्र की अपनी एक अलग पहचान बन चुकी है। ऐसे कई मामले सामने आए जहां मराठी न बोलने वालों को पीटा गया। गुजरात से आने वाले एक दुकानदार की तो ऐसी पिटाई की गई कि MNS के साथ उद्धव गुट की शिवसेना भी निशाने पर आ गई। इस पूरे मामले में देश के विभिन्न हिस्सों से प्रतिक्रियाओं का दौर चला है। इसी बीच Sanjay Gaikwad Viral Video ने जमकर मजमा लूटा है। विधायक संजय गायकवाड़ की गुस्सैल अदा पर भले ही उन्हें अफसोस नहीं है, लेकिन उन्होंने ऐसा कर बड़ा आफत मोल ली है और विपक्षियों के निशाने पर हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories