Sanjay Shirsat Viral Video: आमदार निवास में कैंटीन कर्मचारी की पिटाई से जुड़ा मामला अभी सुर्खियों में था ही कि तब तक संजय शिरसाट चर्चा का केन्द्र बन हए हैं। शिंदे गुट के नेता संजय शिरसाट कथित रूप से एक कमरे में सिगरेट पीते और पैसे से भरे बैग के साथ कैमरे में कैद हुए हैं। संजय शिरसाट वायरल वीडियो जंगल की आग जैसे सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। वायरल वीडियो में फोन पर बात करते हुए एक शख्स सिगटेर पीते हुए किसी से फोन पर वार्तालाप कर रहा है।
शख्स की पहचान महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और शिंदे गुट के नेता संजय शिरसाट के रूप में हुई है। Sanjay Shirsat Viral Video को साझा करते हुए आदित्य ठाकरे, संजय राउत समेत तमाम नेता फडणवीस सरकार को घेर रहे हैं। MLA संजय गायकवाड़ द्वारा कैंटीन कर्मचारी को पीटे जाने के बाद संजय शिरसाट से जुड़ा प्रकरण एकनाथ शिंदे की मुश्किलें बढ़ा सकता है।
भाषा विवाद के बीच शिंदे गुट की बढ़ी मुश्किलें, देखें Sanjay Shirsat Viral Video
सूबे में मराठी vs हिंदी को लेकर जारी संग्राम के बीच महाराष्ट्र सरकार के मंत्री संजय शिरसाट सुर्खियों में हैं। न्यूज 24 के एक्स हैंडल से जारी संजय शिरसाट वायरल वीडियो में मंत्री जी को सिगरेट पीते देखा जा सकता है।
Watch Video
इस दौरान कैमरा एक बैक की ओर घूमता नजर आ रहा है जिसमें कथित रूप से पैसे भरे पड़े हैं। वीडियो में मंत्री शिरसाट बड़े आराम से किसी से फोन पर वार्ता करते देखें जा सकते हैं। इस दौरान बेड के इर्द-गिर्द एक कुत्ता घूम रहा है। फिर वीडियो में दो काले रंग के बैग दिख रहे हैं जिसको लेकर हो-हल्ला मचा है। महाराष्ट्र के विपक्षी दल Sanjay Shirsat Viral Video को मुद्दा बनाकर फडणवीस सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। इतना ही नहीं डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को भी कटघरे में खड़ा किया जा रहा है जिनके दल से जुड़े नेता पर गंभीर आरोप लगे हैं।
संजय गायकवाड़ के बाद संजय शिरसाट को लेकर छिड़ा घमासान!
मालूम हो कि इससे पूर्व 9 जुलाई को ही शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड़ एक कैंटीन कर्मचारी को पीटते हुए कैमरे में कैद हुए थे। इस दौरान शिंदे गुट की कार्यशैली पर खूब सवाल उठे थे। उसके ठीक बाद अब Sanjay Shirsat Viral Video से जुड़ा मुद्दा महाराष्ट्र की राजनीति में घमासान का कारण बना है। विपक्ष लगातार इस वीडियो को साझा करते हुए एकनाथ शिंदे और देवेन्द्र फडणवीस को कटघरे में खड़ा कर रहा है। फिलहाल संजय शिरसाट बैग में पैसा भरे होने से जुड़े दावे को नकारते हुए कपड़ा होने की बात कर रहे हैं। ये पूरा मामला सोशल मीडिया सेंसेशन बन गया है और यूजर्स की जमकर प्रतिक्रिया आ रही है।