Monday, February 10, 2025
Homeख़ास खबरेंShoaib Akhtar Viral Video: 'ऐसे लगता है कि आप बॉलिंग..; पूर्व पाक...

Shoaib Akhtar Viral Video: ‘ऐसे लगता है कि आप बॉलिंग..; पूर्व पाक क्रिकेटर Shoaib Akhtar से मिले Dolly Chaiwala; यूजर्स जमकर दे रहे है प्रतिक्रिया

Date:

Related stories

Shoaib Akhtar Viral Video: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भारत के मशहूर इनफ्लुएंसर Dolly Chaiwala से मिले, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि Shoaib Akhtar Viral Video पर अब यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। मालूम हो कि इस वीडियो में डॉली चायबाला पाक के पूर्व तेज गेंदबाज को चाय पिलाते हुए नजर आ रहे है।

Shoaib Akhtar से मिले Dolly Chaiwala

बता दें कि इस वीडियो को खुद शोएब अख्तर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स से शेयर किया है। वीडियो में वह कहते हुए नजर आ रहे है कि “हमारे बहुत अच्छे और प्यारे दोस्त नागपुर से आएं है, बहुत ही फेमस है, डॉली मेरे मैच देखे है तुमने” इस पर साइड में खड़े Dolly Chaiwala कहता है कि “मैने आपके बहुत सारे मैच देखें है,

मैं क्या बताऊ सर ऐसा लगता है कि आप बॉलिंग नही कर रहे हो किसी को फेक के मार रहे हो”। इसपर शोएब अख्तर कहते है कि “आपने चाय बहुत अच्छी बनाई है, चाय बहुत अच्छी लगी”। गौरतलब है कि Shoaib Akhtar Viral Video पर यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।

Shoaib Akhtar Viral Video पर यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

शोएब अख्तर वायरल वीडियो पर अब यूजर्स भी जमकर इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। एक यूजर ने लिखा कि

“डॉली भाई आके फाड़ दो मेरी डिग्री को”, एक और यूजर ने कहा कि

“पाकिस्तान को जल्द ही भारत का 29वां राज्य बनना चाहिए”। वहीं एक और यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि

“सर जितने भारतीयों की तारीफ़ करते हैं ना, उसका 5 प्रतिशत पाकिस्तानी का भी कर दें”। मालूम हो कि Shoaib Akhtar से पहले Dolly Chaiwala दुनिया के कई दिग्गजों से मिल चुके है, उन्हीं में से एक है बिल गेट्स, मालूम हो कि डॉली चायवाला मूल रूप के महाराष्ट्र के नागपुर का रहने वाला है।

Latest stories