Home ख़ास खबरें Shravan Kumar Viral Video: विधानसभा चुनाव से पहले जनता ने नीतीश के...

Shravan Kumar Viral Video: विधानसभा चुनाव से पहले जनता ने नीतीश के मंत्री को बुरी तरह से खदेड़ा, 1 किलोमीटर तक मची भगदड़; जानें क्या है मामला

Shravan Kumar Viral Video: अगले कुछ महीनों में बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में बिहार चुनाव से पहले नीतीश सरकार में मंत्री श्रवण कुमार को जनता ने 1 किलोमीटर तक दौड़ाया।

Shravan Kumar Viral Video
Photo Credit: Google, Shravan Kumar Viral Video

Shravan Kumar Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई अटपटा और चौंकाने वाला वीडियो आता रहता है। कई बार किसी बड़ी हस्ती का भी वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो जाता है। मगर जब किसी नेता का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आता है, तो वह आग की तरह तेजी से फैल जाता है। ऐसा ही एक वीडियो बिहार से सामने आया है। बिहार में नीतीश कुमार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार का वायरल वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जनता ने मंत्री को एक किलोमीटर तक भगाया।

Shravan Kumar Viral Video: ग्रामीणों ने नीतीश के मंत्री को 1 किलोमीटर तक दौड़ाया

इंटरनेट पर नीतीश कुमार के मंत्री श्रवण कुमार का वायरल वीडियो इस वक्त काफी छाया हुआ है। जानकारी के मुताबिक, बिहार के नालंदा जिले में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के काफिले पर लोगों ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि भारी भीड़ ने नीतीश के मंत्री के काफिले का लगभग 1 किलोमीटर तक पीछा किया और बुरी तरह से खदेड़ दिया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर ‘Amit Vikram’ नाम के अकाउंट से मंत्री श्रवण कुमार का वीडियो शेयर किया गया है।

Watch Video-

श्रवण कुमार का वायरल वीडियो आने के बाद सामने आया रिएक्शन

इंटरनेट पर बिहार के मंत्री Shravan Kumar Viral Video आने के बाद नीतीश के मंत्री ने बयान दिया है। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा, मैं पीड़ित परिवार से मिलने गया था। मृतक के परिजनों को सरकार की तरफ से हर संभव सुविधा दी जाएगी। अभी सरकार की ओर से वित्तीय मदद के तौर पर 20-20 हजार रुपये का चेक दिया गया है। ऐसे में ग्रामीणवासी क्यों नाराज हैं, यह वही बता सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुथ दिन पहले एक सड़क दुर्घटना हुई थी। इसमें 9 लोगों की मृत्यु हो गई थी। बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार मृतकों के परिजनों का हौंसला बढ़ाने के लिए गांव गए थे। ऐसे में कुछ टाइम बाद जब मंत्री बाहर निकल रहे थे, तभी कुछ नाराज लोगों ने मंत्री पर हमला कर दिया। इसके बाद मंत्री अपनी जान बचाकर भागे और कई थानों की पुलिस को गांव की स्थिति को संभालने के लिए बुलाना पड़ा।

Exit mobile version