Thursday, December 12, 2024
Homeमनोरंजनदिल्ली में Kake Da Hotel के बाहर आम लोगों की तरह सुपर...

दिल्ली में Kake Da Hotel के बाहर आम लोगों की तरह सुपर स्टार Nayanthara 30 मिनट तक करती रहीं इंतजार, यूजर बोला Jawan मूवी नहीं देखी क्या?

Date:

Related stories

Nayanthara Skin Care Routine: गुलाब से खिलते चेहरे के लिए अपनाएं ये टिप्स

Nayanthara: बॉलीवुड फिल्म जवान में किंग खान के साथ...

Nayanthara: साउथ ब्यूटी नयनतारा (Nayanthara) फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं. वह अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में डंका बजा चुकी हैं. नयनतारा एक नामी एक्ट्रेस होने के बाद भी साधारण इंसानों की तरह जिंदगी जीती हैं, जहां सेलिब्रेटी अपने जन्मदिन को मनाने विदेश या फिर महंगी जगाहों पर जाते हैं वहां नयनतारा दिल्ली के एक साधारण से होटल काके दा होटल (Kake Da Hotel) में एक आम इंसान की तरह बर्थडे मनाने पहुंची. इस दौरान उन्होंने 30 मिनट तक इंतजार भी किया. खास बात ये रही कि, उन्हें कोई पहचान ही नहीं सका.

Jawan एक्ट्रेस Nayanthara ने Kake Da Hotel में मनाया सादगी से भरा जन्मदिन

काके दा होटल (Kake Da Hotel) दिल्ली के राजीव चौक में स्थिति है, यहां पर जायका का आनंद लेने वाले लोगों की भीड़ लगी रहती है. इसी भीड़ का हिस्सा नयनतारा (Nayanthara) भी बनी. आपको बता दें, नयनतारा ने अपना 40वां जन्मदिन मनाया है. इस मौके पर वह अपने पति विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) के साथ बेहद सफेद कलर की टीशर्ट और नो मेकअप लुक में पहुंची. इस वीडियो को उनके पति ने ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. इसके साथ ही लिखा है कि, “17 नवंबर ❤️😍 इतने सालों में सबसे छोटा जन्मदिन की पूर्व संध्या समारोह 🎉 ❤️💥🎉 जन्मदिन की पूर्व संध्या पर डिनर वाकई बहुत खुशनुमा, निजी, अंतरंग और बहुत स्वादिष्ट लगा ❤️ #दिल्ली … सिर्फ़ हम दोनों 🙂 30 मिनट तक कतार में खड़े रहे 🙂 और फिर एक बढ़िया सेंटर टेबल मिली ❤️❤️ … पीछे बहुत सारी चीज़ें चल रही थीं ! फिर भी खुशी महसूस करने और पल में मौजूद रहने के लिए एक जगह मिल गई 🙂 इस पल को कैद करने में मदद करने वाले एक प्यारे अजनबी का शुक्रिया।”

Nayanthara Viral Video देख क्या बोल रहे यूजर्स?

जन्मदिन पर नयनतारा (Nayanthara) की इस सादगी को देख यूजर्स जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर लिखता है कि, ‘काके दा होटल’ के बाहर आम लोगों की तरह सुपर स्टार Nayanthara 30 मिनट तक करती रहीं इंतजार:, दूसरा यूजर लिखता है कि, Jawan मूवी नहीं देखी क्या? इसके साथ ही एक यूजर लिखता है कि, मैं तो नयनतारा के टेबल के नजदीक थी लेकिन पहचान नहीं पायी.

Nayanthara कौन हैं?

नयनतारा साउथ सिनेमा की सबसे महंगी एक्ट्रेस मानी जाती हैं. अभी हालहि में उनकी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan )के साथ जवान (Jawan) फिल्म भी आयी थी. अभी कुछ दिनों से वह सोशल मीडिया पर साउथ एक्टर धनुष (Dhanush) के कारण ट्रेंड कर रही थीं. दरअसल नयनतारा की नेटफ्लिक्स पर डॉक्यूमेंट्री ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल’ (Nayanthara: Beyond the Fairy Tale) आयी है. इसके ट्रेलर के बाद धनुष ने उनकी ‘नानुम राउडी धान’ फिल्म के 3 सेकंड के वीडियो को लगाने का आरोप लगाया और 10 करोड़ की मांग की है. इसको वेकर दोनों में विवाद चल रहा है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories