Swami Prasad Maurya: उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर एक युवक ने हमला कर दिया, हालांकि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अब इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल RSSP पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रायबरेली के गोल चौराहे पर पहुंचे थे।
जैसे ही वह अपनी गाड़ी से नीचे उतरे, समर्थकों ने उन्हें फूल माला पहनानी शुरू कर दी। इसके कुछ देर बाद ही पीछे से एक व्यक्ति आता और पहले माला पहनाता है, और फिर स्वीमी प्रसाद मौर्य को एक कंटाप जड़ देता है। इसके तुरंत बाद उनके समर्थक जमकर उस व्यक्ति की कुटाई करते है और पुलिस के हवाले कर देते है। वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स भी तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे है।
यूपी के पूर्व मंत्री Swami Prasad Maurya को युवक ने मारा थप्पड़
दरअसल इस वायरल वीडियो को आदित्य तिवारी नाम के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे Swami Prasad Maurya अपनी गाड़ी से बाहर आते है, जहां उनके समर्थक फूल माला के साथ उनका स्वागत करते है। इसी बीच पीछे से एक व्यक्ति आता है और पहले पूर्व मंत्री के गले में माला डालता है और फिर एक थप्पड़ जड़ देता है।
हालांकि इसके चंद सेकेंड के भीतर ही उनके समर्थक उस व्यक्ति पर टूट पड़ते है और लात घूसे की बरसात कर देते है। इसके बाद बीच बचाव में पुलिस उतरती है और जैसे तैसे उस व्यक्ति को अपने हिरासत में ले लेती है। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, और यूजर्स जमकर इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।
वायरल वीडियो पर यूजर्स जमकर दे रहे है अपनी प्रतिक्रिया
बता दें कि Swami Prasad Maurya वायरल वीडियो पर अब यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है, एक यूजर ने लिखा कि
“मार कहा पाया पगले मारा गया उल्टा”। एक दूसरे यूजर ने लिखा कि
“जोरदार स्वागत कर रहे हैं”। एक और दूसरे यूजर ने लिखा कि “इनके साथ तो गलत हो गया”। इसके अलावा भी यूजर्स भी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे है।
Swami Prasad Maurya वायरल वीडियो पर पुलिस ने दी प्रतिक्रिया
इस घटना के बाद रायरबरेली पुलिस ने Swami Prasad Maurya मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। सीओ सदर अमित सिंह ने कहा कि, “स्वामी प्रसाद मौर्य फतेहपुर जा रहे थे। यहां उनके स्वागत का कार्यक्रम था। उनके समर्थक यहां मौजूद थे और उनके बीच दो लोग माला लेकर भी मौजूद थे।
इन दोनों लोगों ने नेता के साथ बदसलूकी की कोशिश की। बाद में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आगे की कार्रवाई की जा रही है।”