Home Viral खबर ‘वैश्या को वैश्या नहीं तो क्या बोलें?’ विरोध के बीच मुखर हुए...

‘वैश्या को वैश्या नहीं तो क्या बोलें?’ विरोध के बीच मुखर हुए Aniruddhacharya, प्रेमानंद महाराज का बचाव कर दिया खास तर्क; वीडियो वायरल

Aniruddhacharya Viral Video: सोशल मीडिया पर भारी विरोध के बाद कथावाचक अनिरुद्धाचार्य जी महाराज की तल्ख प्रतिक्रिया सामने आई है। प्रेमानंद महाराज का जिक्र करते हुए अनिरुद्धाचार्य जी ने कहा है कि वैश्या को वैश्या ना बोलें तो क्या बोलें।

Aniruddhacharya Viral Video
Picture Credit: गूगल (कथावाचक अनिरुद्धाचार्य & प्रेमानंद महाराज - सांकेतिक तस्वीर)

Aniruddhacharya Viral Video: सोशल मीडिया पर बीते दिनों दो संतों की खूब चर्चा हुई। यूजर्स ने अपनी-अपनी बुद्धि-विवेक के अनुसार दोनों को अपनी कसौटी पर तौला और फिर प्रशंसा या आलोचना की। यहां बात कथावाचक अनिरुद्धाचार्य जी महाराज और संत प्रेमानंद महाराज के संदर्भ में हो रही है। दरअसल, इन दोनों ने महिलाओं के चरित्र को लेकर टिप्पणी की थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद महाराज का विरोध हुआ।

इस प्रकरण से जुड़ा Aniruddhacharya Viral Video एक बार फिर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है। अनिरुद्धाचार्य वायरल वीडियो में कथावाचक अपने हिस्से का पक्ष रखते हुए खुद के और प्रेमानंद महाराज के बचाव में तर्क गढ़ रहे हैं। कथावाचक अनिरुद्धाचार्य जी महाराज ने साफ-साफ कहा है कि वैश्या को वैश्या न कहें तो क्या कहें? उन्होंने सोशल मीडया पर हुए विरोध का जिक्र करते हुए इसे षडयंत्र बताया है।

विरोध के बीच मुखर हुए कथावाचक ने प्रेमानंद महाराज का किया बचाव, देखें Aniruddhacharya Viral Video

एनडीटीवी इंडिया के एक्स हैंडल से जारी वायरल वीडियो में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य जी महाराज को उनका पक्ष रखते देखा जा सकता है।

Watch Video

अनिरुद्धाचार्य जी महाराज बीते दिनों सोशल मीडिया पर हुए विरोध के मुखर हुए हैं। उनका कहना है कि “हमनें गुटखा, शराब और जुआ का विरोध किया तो हमें बदनाम करने की साजिश रची गई। जो सच्चाई की आवाज उठाता है, लोग उसी की आवाज बंद करने की कोशिश करते हैं। वैश्या को वैश्या कहने पर सवाल उठ रहे हैं। बताइए फिर वैश्या को क्या कहें।”

सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे Aniruddhacharya Viral Video में कथावाचक आगे कहते हैं कि “इस देश में गुटखा, जुआ, गौ हत्या का विरोध नहीं होता है। इस देश में सच बोलने वाले अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद महाराज का विरोध होता है। बताइए ये कहां तक जायज है।” अनिरुद्धाचार्य वायरल वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है और प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है।

चरित्र पर सवाल उठाने के बाद घिरे थे अनिरुद्धाचार्य जी महाराज

बीते दिनों की बात है जब कथावाचक अनिरुद्धाचार्य जी महाराज का जमकर विरोध हुआ था। दरअसल, उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान लिव-इन कल्चर और गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड को लेकर टिप्पणी की थी जिसके बाद उनका विरोध हुआ। उनके ठीक बाद प्रेमानंद महाराज ने भी लड़के-लड़कियों के चरित्र पर सवाल उठाते हुए टिप्पणी की थी जिसके बाद उन्हें भी कटघरे में खड़ा किया गया। इसी को देखते हुए कथावाचक अनिरुद्धाचार्य जी की ओर से फिर टिप्पणी की गई है जिससे जुड़ा Aniruddhacharya Viral Video सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।

Exit mobile version