Home टेक Oppo K13 Turbo 5G: नियॉन टर्बो डिजाइन, धांसू परफॉर्मेंस आते ही जीत...

Oppo K13 Turbo 5G: नियॉन टर्बो डिजाइन, धांसू परफॉर्मेंस आते ही जीत लेंगे गेमर्स का दिल; 11 अगस्त को इतनी कीमत पर मचा सकता है तहलका

Oppo K13 Turbo 5G: अपकमिंग मिडरेंज स्मार्टफोन ओप्पो के13 टर्बो 5जी को 11 अगस्त को इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन में नियॉन टर्बो डिजाइन के साथ धांसू परफॉर्मेंस देखने को मिल सकती है।

Oppo K13 Turbo 5G
Photo Credit: Oppo India, Oppo K13 Turbo 5G

Oppo K13 Turbo 5G: आजकल के स्मार्टफोन में डिजाइन पर काफी फोकस किया जा रहा है। यही वजह है कि ओप्पो अपने अपकमिंग स्मार्टफोन को यूनिक डिजाइन के साथ लाने वाली है। जी हां, आगामी ओप्पो के13 टर्बो 5जी फोन में बेहद ही स्टाइलिश और आकर्षक नियॉन टर्बो डिजाइन देखने को मिलेगा। ऐसे में माना जा रहा है कि यह फोन आते ही लड़कियों को दीवाना बना सकता है। इसके लॉन्च से पहले कई फीचर्स को रिवील कर दिया गया है।

Oppo K13 Turbo 5G Launch Date in India

फोन मेकर के मुताबिक, ओप्पो के13 टर्बो 5जी की इंडिया में लॉन्च डेट 11 अगस्त 2025 रखी गई है। इस फोन को Flipkart शॉपिंग साइट पर दोपहर 12 बजे उतारा जाएगा।

Oppo K13 Turbo 5G Price in India

कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओप्पो के13 टर्बो 5जी की इंडिया में कीमत 30 से 40000 रुपये के आसपास रहने की संभावना है।

Oppo K13 Turbo 5G Specifications

टेक कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर बताया है कि अपकमिंग ओप्पो के13 टर्बो 5जी फोन में बेस्ट इन क्लास पेसिव कूलिंग सिस्टम, एक्टिव कूलिंग फैन, एयर कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ स्टॉर्म इंजन दिया गया है। फोन में Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट और टर्बो ब्राइटनिंग LED लाइटिंग देखने को मिलती है। ऐसे में माना जा रहा है कि यह फोन आते ही गेमर्स का फेवरेट बन सकता है। ओप्पो के13 टर्बो 5जी की स्पेसिफिकेशन्स गेमिंग एक्सपीरियंस को बढ़िया बना सकती है।

स्पेक्सओप्पो के13 टर्बो 5जी के लीक डिटेल्स
चिपसेटSnapdragon 8s Gen 4
रैम-स्टोरेज16GB-1TB
डिस्प्ले6.7 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी7000mAh
चार्जर80W
रियर कैमरा50MP+50MP
सेल्फी कैमरा16MP

ओप्पो के13 टर्बो 5जी में धूम मचाएगी 7000mAh की बैटरी

लेटेस्ट लीक्स के मुताबिक, Oppo K13 Turbo 5G मोबाइल में Silver Knight, Purple Phantom और Midnight Maverick कलर के विकल्प मिल सकते हैं। कंपनी इसमें 16GB रैम के साथ 1TB की इंटरनल स्टोरेज दे सकती है। कंपनी इस फोन में 50MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दे सकती है। सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट सेंसर आने की संभावना है। फोन में 7000mAh की बैटरी के साथ 80W का वायर्ड फास्ट चार्जर मिलने की आशंका है। हालांकि, इसके सटीक फीचर्स की डिटेल्स के लिए इसके लॉन्च तक का इंतजार करना होगा।

Exit mobile version