Home मनोरंजन The Bhootnii Trailer: क्या Palak Tiwari पर भारी पड़ गई Mouni Roy?...

The Bhootnii Trailer: क्या Palak Tiwari पर भारी पड़ गई Mouni Roy? Sanjay Dutt की भूतनी को देख क्या बोल रहे यूजर्स?

The Bhootnii Trailer: Palak Tiwari , Mouni Roy और Sanjay Dutt की अपकमिंग फिल्म द भूतनी का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। इसे देखने के बाद यूजर्स मौनी राॉय की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

The Bhootnii Trailer
Picture Credit: Google The Bhootnii Trailer

The Bhootnii Trailer: Palak Tiwari और Mouni Roy की अपकमिंग हॉरर मूवी ‘द भूतनी’ का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। इसमें Sanjay Dutt एक खास भूमिका में हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस Shweta Tiwari की बेटी पलक की ये दूसरी फिल्म है। इससे पहले वो Salman Khan की फिल्म Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan में नजर आ चुकी हैं। भूतनी फिल्म में वह एक हॉरर अवतार में दिख रही हैं। वहीं, उनका मुकाबला टीवी की नागिन कही जाने वाली मॉनी रॉय से दिख है। इस कॉमेडी, हॉरर मूवी का ट्रेलर यूजर्स को काफी गुदगुदा रहा है।

The Bhootnii Trailer में छा गई Palak Tiwari और Mouni Roy

‘द भूतनी’ ट्रेलर को Soham Rockstar Entertainment नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।

Watch Video

Video Credit: Soham Rockstar Entertainment

वीडियो में देखा जा सकता है कि, मौनी रॉय और पलक तिवारी भूतनी के अवतार में दिख रही हैं। इस फिल्म में काफी हंसी-मजाक के साथ सस्पेंस और थ्रिलर देखने को मिल रहा है। संजय दत्त के रोल की बात करें तो इसमें वह बाबा की भूमिका में दिख रहे हैं और इस हॉरर गुत्थी को सुलझा रहे हैं। इसके साथ ही वह काफी मजाक भी करते नजर आ रहे हैं। इस मूवी में वर्जिन ट्री दिखाया गया है। जिसमें आत्माओं का वास होता है। इन्हें भगाते हुए संजय दत्त दिखेंगे। फिल्म में Palak Tiwari और Mouni Roy की भूतनी वाली परफॉर्मेंस लोगों को काफी पसंद आ रही है। लेकिन कमेंट्स में यूजर्स मौनी रॉय की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

‘द भूतनी’ के ट्रेलर को देख क्या बोल रहे यूजर्स

इस फिल्म को सिद्धांत सचदेव ने प्रोड्यूस किया है। ट्रेलर काफी शानदार है। मूवी में दिख रहे सभी कैरेक्टर्स को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। लेकिन वह पलक तिवारी को छोड़ मौनी रॉय पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। वह टीवी से पहचान बनाने वाली मौनी के भूतनी रुप को खूब पसंद कर रहे हैं।”मौनी ने अपने कैरेक्टर से दिल जीत लिया है”। दूसरा लिखता है कि, “मौनी रॉय ने क्वीन की तरह पूरी स्क्रिन पर कब्जा कर लिया है”। तीसरा लिखता है, “मौनी रॉय का फिल्म में कैरेक्टर काफी अच्छा है”।

Exit mobile version