Udaipur Viral Video: सोशल मीडिया पर राजस्थान के उदयपुर का एक वायरल वीडियो काफी खलबली मचाए हुए है। दरअसल, इस वीडियो में एक ऐसी घटना है जो कि, शर्मसार कर रही है। Udaipur में अपने भारतीय पति से साथ घूम रही एक रशियन महिला के कुछ मनचलों ने 6000 रुपए रेट लगा दिए। इसके बाद आदमी को इतना भयंकर गुस्सा आया कि, उसने मनचलों को सबक सिखा दिया। अब इसी का Viral Video काफी देखा जा रहा है। Pati Aur Patni के साथ की गई इस बदसलूकी पर यूजर्स को काफी गुस्सा आ रहा है। आपको बता दें, ये घटना मशहूर Mithilesh Backpacker नाम के YouTuber के साथ हुई है।
रशियन पत्नी को छेड़ रहे मनचले की भारतीय पति ने लगा जमकर लगाई क्लास
उदयपुर में घटि इस घटना के Viral Video को Sachin Gupta नाम के x हैंडल से अपलोड किया गया है।
Watch Video
इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा गया है कि, “उदयपुर में मिथिलेश बैकपैकर यूट्यूबर अपनी रशियन पत्नी संग घूमने आया। वहां एक युवक ने सिक्स थाउजेंड (6K रुपए) बोलकर अश्लील तरह का कमेंट किया। दरअसल, हमारे भारत में बच्चे–बच्चे की जुबान पर 6 हजार रुपए में रशियन वाली बात है। ये सब बाकायदा REEL में बताया जाता है। ये उसी का असर है।”
इस Udaipur Viral Video में देखा जा सकता है कि, भारतीय पति को अपनी रशियन पत्नी पर किए गए भद्दे कमेंट पर काफी गुस्सा आ जाता है। इसलिए वह पहले तो लड़कों को जमकर फटकारता है, उसके बाद उन्हें गार्ड के हवाले कर देता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, यूट्यूबर पुलिस को बुलाने के लिए भी बोल रहा है।
Udaipur Viral Video देख बोला यूजर “भारत का नाम खराब कर रहे हैं”
ये घटना सिटी पैलेस की बताई जा रही है। जिस भारतीय आदमी की पत्नी के साथ ये घटना हुई है वह पेशे से यूट्यूबर है। Mithilesh Backpacker नाम के YouTuber को सोशल मीडिया पर काफी फॉलो किया जाता है। वह अकसर अपने परिवार के साथ वीडियो डालते रहते हैं। Udaipur Viral Video को 10 जानवरी यानी की आज ही अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर 16 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, “भारत का नाम खराब कर रहे हैं ये छपरी लोग”। दूसरा यूजर लिखता है कि, “ये बहुत ही शर्मनाक है”। तीसरा यूजर लिखता है कि, “अगर मैं होता तो बुरी तरह से पीटता”।
इस उदयपुर वायरल वीडियो पर यूजर्स की काफी तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।