Udit Narayan Viral Video: मदहोशी का आलम किस हद तक जा सकता है, इसका जीता-जागता उदाहरण गायक उदित नारायण हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर सिंगर उदित नारायण का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस Viral Video में उदित नारायण एक फीमेल फैन को लिपलॉक करते देखे जा सकते हैं। हैरत की बात है कि ये कोई बॉलीवुड मूवी का सीन या किसी तरह के अभिनय का हिस्सा नहीं, बल्कि लाइव कंसर्ट से आया दृश्य है। सार्वजनिक मंच पर खड़े होकर ‘टिप-टिप बरसा पानी’ पर परफॉर्म करते हुए Udit Narayan द्वारा की गई ये कृत्य अब सुर्खियां बटोर रही है। Udit Narayan Viral Video पर यूजर्स भर-भरकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उनकी आलोचना कर रहे हैं।
Udit Narayan Viral Video लाइव शो में फीमेल फैन के साथ लिपलॉक
शुभम शुक्ला नामक एक्स हैंडल यूजर ने एक वीडियो पोस्ट किया है। उदित नारायण से जुड़े इस Viral Video में गायक, निर्लज्जता की सीमा पार करते हुए फीमेल फैन को किस करते नजर आ रहे हैं।
Watch Video
बॉलीवुड की मशहूर ‘मोहरा’ मूवी के गाने ‘टिप-टिप बरसा पानी’ पर परफॉर्म करते हुए Udit Narayan को मर्यादा लांघते देखा जा सकता है। इस दौरान गायक कई अन्य महिलाओं के साथ भी सेल्फी लेते और कंसर्ट को इन्जॉय करते नजर आ रहे हैं। Udit Narayan Viral Video में मशहूर गायक के इस कृत्य को देखकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। यूजर्स उनके इस कृत्य पर भड़ास निकालते हुए उन्हें उम्र की गरिमा रखने का सुझाव तक दे रहे हैं।
गायक उदित नारायण के कृत्य पर भड़क उठे यूजर्स

कल्पना सिन्हा नामक एक्स यूजर भी उदित नारायण वायरल वीडियो को देखकर निराश हैं। उनका कहना है कि “इन्हें एक इंडियन शो में ऐसे देखा था, एक बड़े स्टार के साथ, तब से पसंद नहीं।” अनु कुमारी लिखती हैं कि “ऐसा नहीं करना चाहिए।” डॉ. आमोद कुमार लिखते हैं कि “ऐसे लोगों से सामाजिक माहौल खराब होता है। उसपे एक्शन होना चाहिए, जिससे इस तरह की मानसिकता न फैले।” देव भाई लिखते हैं कि “शायद ये भूल जाते हैं कि सोशल मीडिया का जमाना है।”
बता दें कि Udit Narayan Viral Video को हजारों की संख्या में लोग सांझा कर रहे हैं। लोगों की भड़ास इसलिए निकल रही है क्योंकि इस मशहूर गायक को 4 नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स मिल चुके हैं। उदित नारायण तेलुगु, बंगाली, सिंधी, भोजपुरी, हिंदीव आसामी जैसे भाषाओं में गाना गा चुके हैं। व्यापक सोच-समझ और शैली के कारण उनकी खूब लोकप्रियता भी है और यही वजह है कि एक भटका कदम उनके प्रशंसकों को खटक रहा है।