Home Viral खबर Agra Viral Video: ‘जय श्री राम बोलेगा तू..,’ ताजमहल के पास बुजुर्ग...

Agra Viral Video: ‘जय श्री राम बोलेगा तू..,’ ताजमहल के पास बुजुर्ग मुस्लिम शख्स से बदसलूकी, धार्मिक नारा लगाने की दी धमकी; जांच में जुटा प्रशासन

Agra Viral Video: ताजमहल के पास एक मुस्लिम बुजुर्ग से बदसलूकी का मामला सामने आया है जिसका संज्ञान पुलिस ने लिया है। वायरल वीडियो में कैमरे के पीछे एक शख्स को बुजुर्ग मुस्लिम से नारा लगाने की बात करते सुना जा सकता है।

Agra Viral Video
Picture Credit: सोशल मीडिया

Agra Viral Video: यमुना नदी के तट पर बसी आगरा से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया है। सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे वायरल वीडियो में कैमरे पे पीछे खड़ा कोई शख्स एक मुस्लिम बुजुर्ग के साथ बदसलूकी करता नजर आ रहा है। इस दौरान शख्स बुजुर्ग मुस्लिम से जय श्री राम का नारा लगाने की बात करता है। आगरा से जुड़े इस वायरल वीडियो की जानकारी प्रशासन तक भी पहुंच गई है। पुलिस कमिश्नरेट अयोध्या ने तत्काल रूप से मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं, ताकि दोषियों की पहचान कर उचित कार्रवाई की जा सके।

ताजमहल के पास बुजुर्ग मुस्लिम शख्स से बदसलूकी, देखें Agra Viral Video

सचिन गुप्ता नामक एक्स हैंडल यूजर ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसके तार आगरा शहर से जुड़ रहे हैं।

यहां देखें वीडियो

यूजर के मुताबिक 64 वर्षीय मोहम्मद रईस से ताजमहल के पास जय श्री राम बोलने के लिए कहा गया। वो बार-बार इंकार करते रहे। आगरा वायरल वीडियो में भी कैमरे के पीछे खड़े शख्स को ऐसा कहते सुना जा सकता है। युवक कहता है “वीडियो बनाते हैं भाई साहब। बोल ना एक बार जयश्री राम। जय श्री राम। नहीं बोलोगे। क्यों नहीं बोलोगे। जय श्री राम बोलो भाई। अरे भाई जय श्री राम बोल दो। अरे भाई सुन, इधर देख जय श्री राम बोलेगा तू, दो-तीन दिन में।” देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इसको लेकर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

पुलिस ने लिया Agra Viral Video का संज्ञान!

मामले की गंभीरता को देखते हुए आगरा पुलिस कमिश्नरेट ने वायरल वीडियो से जुड़े प्रकरण का संज्ञान लिया है। आगरा वायरल वीडियो की जांच थाना प्रभारी ताजगंज एवं साइबर सेल को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने के पश्चात दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यूजर्स की ओर से तमाम तरह की प्रतिक्रियाओं के आने के बीच अपील की है कि वे धैर्य बनाए रखे और कुछ भी उल्टा-सीधा बोलने से बचें। अब सबकी नजरें जांच रिपोर्ट पर टिकी हैं जिसके आधार पर कार्रवाई का दौर देखने को मिलेगा।

Exit mobile version