Home Viral खबर Brij Bhushan Singh Video: पहले बजाई ताली, फिर जोर से पीटा माथा!...

Brij Bhushan Singh Video: पहले बजाई ताली, फिर जोर से पीटा माथा! पूर्व सांसद के औंधे मुंह गिरते ही चौंक गई महिला पुलिसकर्मी, रिएक्शन वायरल

Brij Bhushan Singh Video: सोशल मीडिया पर सुर्खियों में छाए एक वायरल वीडियो में पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह औंधे मुंह गिरते नजर आ रहे हैं। इस दौरान सुरक्षा में तैनात महिला पुलिसकर्मी का रिएक्शन भी देखने लायक है।

Brij Bhushan Singh Video
Picture Credit: सोशल मीडिया

Brij Bhushan Singh Video: सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले यूजर्स को कैसरगंज से आया वो वीडिया जरूर नजर आया होगा जिसमें पूर्व सांसद औंधे मुंह गिर जाते हैं। यहां बात बृजभूषण शरण सिंह की हो रही है जो कथा आयोजन के दौरान मंच पार करते वक्त मुंह के बल गिर पड़े। बृजभूषण सिंह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया के माध्यम से देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों तक पहुंच गया। वायरल वीडियो में सबकी नजर उस महिला पुलिसकर्मी पर भी पड़ी जो पहले पूर्व सांसद को मंच पर चढ़ता देख ताली बजाती नजर आई और उनके गिरते ही माथा पिट लिया। गले में पटका डाले महिला पुलिसकर्मी की प्रतिक्रिया भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल है।

पूर्व सांसद के औंधे मुंह गिरते ही चौंक गई महिला पुलिसकर्मी – Brij Bhushan Singh Video

कैसरगंज में आयोजित कथा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे। स्थानीय प्रशासन के जवान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तैनात किए गए थे। इसमें महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती भी हुई थी।

इसी दौरान जब पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह मंच के दूसरे छोर की ओर जाने का प्रयास कर रहे थे, तब महिला पुलिसकर्मी ताली बजाती नजर आई। फिर अचानक बृजभूषण सिंह औंधे मुंह गिर पड़े जिसको देख महिला हैरान हो गई और आनन-फानन में माथा पिटते हुए दूसरे छोर की ओर भाग पड़ी। प्रिया सिंह नामक एक्स हैंडल यूजर की ओर से पोस्ट किया गया बृजभूषण सिंह वायरल वीडियो में महिला पुलिसकर्मी की रिएक्शन भी सुर्खियों में है जिसको लेकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

अवध क्षेत्र में राष्ट्रकथा का भव्य आयोजन

यूपी के अवध क्षेत्र में अपना खास प्रभुत्व रखने वाले पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने राष्ट्रकथा का आयोजन कराया। इस दौरान कथावाचक श्री रीतेश्वर जी महाराज के मुखारबिंदु से लोगों ने कथा सुनी और भक्तिमय होकर झूम उठे। 8 जनवरी को बृजभूषण शरण सिंह के जन्मदिवस के दिन राष्ट्रकथा का विश्राम हुआ और श्रद्धालुओं के लिए भंडारा का इंतजाम हुआ था। लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद खाया और इस कथा का हिस्सा बने। उसी राष्ट्रकथा के दौरान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल भी है जिसमें पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह मंच पर गिरते नजर आ रहे हैं। हालांकि, अगले ही पल वे उठ खड़े हुए और सब कुछ ठीक होने का इशारा किया। इस वायरल वीडियो पर यूजर्स की खूब प्रतिक्रिया सामने आ रही है।

Exit mobile version