Nagina Viral Video: सोशल मीडिया पर ऐसे तमाम कंटेंट देखने को मिलते हैं जिसको लेकर दिलचस्पी बढ़ जाती है। ऐसा ही एक मामला यूपी के नगीना जिले से सामने आया है। आम तौर पर बॉलीवुड या हॉलीवुड के फिल्मों में ट्रेंड कुत्तों को देखा जाता है। बड़े शहरों में भी ऐसे कुत्ते देखने को मिल जाते हैं जो एक इशारे पर करतब दिखाते हैं। हालांकि, नगीना जिले के नंदनपुर गांव से आया वायरल वीडियो में नजर आ रहा कुत्ता इन सबसे अलग है। ये कुत्ता भक्ति की धुन में रमा नजर आ रहा है। उसे देखने लोगों की भीड़ उमड़ रही है। दावे के मुताबिक कुत्ता बिना थके, बिना रुके 32 घंटे से ज्यादा समय से हनुमान जी की प्रतिमा की परिक्रमा कर रहा है। नगीना वायरल वीडियो से जुड़ा पूरा मामल सोशल मीडिया सेंसेशन बना है जिसको लेकर खूब चर्चा हो रही है।
हनुमान जी की प्रतिमा की परिक्रमा कर रहे कुत्ते को देखने उमड़ी भीड़
प्रिया सिंह नामक एक्स हैंडल यूजर ने इस प्रकरण से जुड़ा वायरल वीडियो पोस्ट किया है। वायरल वीडियो में एक कुत्ता हनुमान जी की प्रतिमा की परिक्रमा करते देखा जा सकता है।
दावे के मुताबिक कुत्ता पिछले 32 घंटे से ज्यादा समय से लगातार प्रतिमा की परिक्रमा कर रहा है। इस असामान्य घटना को देखने भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। कोई इसे चमत्कार बता रहा है, तो किसी के लिए ये घटना दैवीय शक्ति का प्रमाण है। स्थानीय लोगों के मुताबिक कुत्ता एक पल रुके बिना लगातार प्रतिमा की परिक्रमा करते हुए गोल-गोल घूम रहा है। सोशल मीडिया पर नगीना जिले के नंदनपुर गांव से आया ये वायरल वीडियो खूब सुर्खियों में है।
सोशल मीडिया सेंसेशन बना Nagina Viral Video
उत्तर प्रदेश के नगीना जिले से आया वायरल वीडियो सोशल मीडिया सेंसेशन बना है और इसकी जमकर चर्चा हो रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक परिक्रमा कर रहे कुत्ते के ऊपर कुछ देर के लिए एक कबूतर आ बैठा। इसके बाद थोड़ी ही देर में कबूतर की मौत भी हो गई। इसने मामले को और तूल दे दिया है। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए स्थानीय पुलिस ने भी नगीना-बढ़ापुर मार्ग पर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर का दौरा किया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। फिलहाल ये वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियों का केन्द्र बना है।
