मंगलवार, जुलाई 8, 2025
होमViral खबरVande Bharat Train Viral Video: वंदे भारत ट्रेन की बोगी से पानी...

Vande Bharat Train Viral Video: वंदे भारत ट्रेन की बोगी से पानी गिरता देख पैसेंजर हैरान; यूजर बोला – ‘यात्री के सीट पर ही झरने की व्यवस्था..’ देखें वीडियो

Date:

Related stories

Vande Bharat Train Viral Video: देश की सबसे प्रीमियम ट्रेनों में एक Vande Bharat Train Viral Video सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है, वहीं अब इस वीडियो पर यूजर्स भी जमकर मजे ले रहे है, दरअसल वंदे भारत ट्रेन की बोगी में अचानक ऊपर से पानी बहने लगा, जिसे देखकर पैसेंजर हैरान रह गए, उन्हें समझ ही नहीं आ रहा था कि आखिर पानी आ कहा से रहा है, वहीं अब इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। मालूम हो कि इस ट्रेन के लिए रेलवे यात्रियों से मोटी रकम लेता है, जिसमे उन्हें खाने पीने से लेकर सभी आधुनिक सुविधाएं दी जाती है।

वंदे भारत ट्रेन की बोगी से पानी गिरता देख पैसेंजर्स हुए हैरान

इस वीडियो को Piyush Rai नाम के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे झरने की तरह पानी सीट पर तेजी से गिर रहा है, जिसके कारण यात्रियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा, लोग अपनी सीट छोड़कर खड़े हो गए, क्योंकि पानी का बहाव इतना तेज था कि सीटें, लगेज पानी में गिले हो रहे है। जिसने रेलवे की व्यवस्था पर हालिया सवाल खड़े कर रहे कि आखिर इतनी प्रीमियम ट्रेन में ऐसा कैसे हो गया। सोशल मीडिया पर Vande Bharat Train Viral Video तेजी से फैलने के बाद अब यूजर्स भी जमकर कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे है।

Vande Bharat Train Viral Video पर यूजर्स जमकर दे रहे है प्रतिक्रिया

बताते चले कि वंदे भारत ट्रेन वायरल वीडियो पर यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है, एक यूजर ने लिखा कि

“विश्व की पहली ऐसी ट्रेन जिसमें यात्री के सीट पर ही झरने की व्यवस्था की गयी है, धन्यवाद रील मंत्री जी”। एक और यूजर ने लिखा कि

“सरकार लोगों को मानसून के लिए तैयार कर रही है। आपको हर जगह छाता लेकर जाना होगा”। एक दूसरे यूजर ने लिखा कि “ज्यादा गर्मी हो गई होगी, इसलिए बारिश हो रही है। मुद्दा नहीं”। एक दूसरे यूजर ने लिखा कि “क्या उन्हें इस अतिरिक्त सुविधा के लिए अतिरिक्त शुल्क देना होगा”? गौरतलब है कि वंदे भारत ट्रेन में बीते कुछ दिनों से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Latest stories