Home Viral खबर ‘4 लड़के जाओ और ठोंक दो’ राणा सांगा पर बयान देने वाले...

‘4 लड़के जाओ और ठोंक दो’ राणा सांगा पर बयान देने वाले सपा सांसद के लिए ये क्या बोल गए पूर्व BJP विधायक? Viral Video मचा रहा सनसनी

पूर्व बीजेपी विधायक विक्रम सैनी का एक Viral Video चर्चाओं में है जिसमें वो राणा सांगा पर बयान देने वाले सपा सांसद रामजीलाल सुमन को सबक सिखाने की बात कर रहे हैं। वायरल वीडियो में पूर्व विधायक को हिंसा का सहारा और कानून हाथ में लेने की बात कहते सुना जा सकता है।

Viral Video
Picture Credit: गूगल (सांसद रामजीलाल सुमन & विक्रम सैनी - सांकेतिक तस्वीर)

Viral Video: मुजफ्फरनगर जिला सोशल मीडिया पर एक बार फिर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इसका प्रमुख कारण है पूर्व बीजेपी विधायक विक्रम सैनी का एक बयान, जिसमें उन्होंने सपा सांसद रामजीलाल सुमन को टार्गेट किया है। सोशल मीडिया पर तेजी से सुर्खियां बटोर रहे वायरल वीडियो में Vikram Saini कह रहे हैं कि “आंदोलन मत करो, 4 लड़के जाओ और ऐसी बात करने वाले को ठोंक दो। जो होगा देखा जाएगा।” राणा सांगा पर सपा सांसद की टिप्पणी को लेकर बीजेपी नेता द्वारा की गई इस टिप्पणी का Viral Video दूर तलक पहुंच रहा है और इसको लेकर सनसनी मची है।

Viral Video राणा सांगा पर बयान देने वाले सपा सांसद के लिए पूर्व BJP विधायक के बिगड़े बोल!

हिंसा के लिए भला किसी को कैसे उकसाया जा सकता है। सामान्य से सामान्य इंसान तो छोड़िए, कोई भी ऐसा करने से पहले सोचता है। हालांकि, बीजेपी के पूर्व विधायक विक्रम सैनी की बात थोड़ी विपरित है।

Watch Video

सचिन गुप्ता नामक एक्स हैंडल यूजर की ओर से जारी किए वायरल वीडियो में पूर्व BJP विधायक विक्रम सैनी को एक अजीबो-गरीब बयान देते सुना जा सकता है। Viral Video में विक्रम सैनी राणा सांगा को लेकर विवादित बयान देने वाले सपा सांसद रामजीलाल सुमन को सबक सिखाने की बात करते नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि 4 लड़के जाएं और ऐसी बात करने वाले को ठोंक दे। Vikram Saini का ये तल्ख भाव अब खूब सुर्खियां बटोर रहा है और उनके इस बयान पर प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है।

वायरल वीडियो में विक्रम सैनी का बयान सुन प्रतिक्रिया दे रहे यूजर्स!

कई ऐसे यूजर्स हैं जो विक्रम सैनी के बयान से थोड़ी सहमति रखते हैं, लेकिन हिंसा को गलत मानते हैं। वहीं यूजर्स का एक ऐसा तबका है, जो विक्रम सैनी को ही सबक सिखाने की बात कर रहा है। Viral Video को देख यूजर्स का कहना है कि किसी भी गलती के लिए कायदा-कानून है और उसी के आधार पर सजा तय की जा सकती है। लेकिन ऐसे सरेआम एक जनप्रतिनिधि द्वारा किसी को भी आपराधिक कृत्य के लिए उकसाना, बिल्कुल गलत है। वायरल वीडियो को देख यूजर्स का एक तबका गाली-गलौच पर भी उतर आया है, जो कहीं से भी जायज नहीं है। फिलहाल राणा सांगा पर विवादित बयान देने वाले सपा सांसद रामजीलाल सुमन का विरोध जारी है और उनको लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

Exit mobile version