Home Viral खबर Viral Video: अंडों की दावत उड़ाने आ रहे सांप की गोह ने...

Viral Video: अंडों की दावत उड़ाने आ रहे सांप की गोह ने मुंडी मरोड़ी, देखें शिकार और शिकारी की खौफनाक फाइट

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक गोह और सांप की लड़ाई का डरा देने वाला वीडियो सामने आयी है। यहां पर गोह ने सांप को अचेत कर दिया है। ये शिकार और शिकारी की डरा देने वाली वाली वीडियो है।

0
Viral Video
Picture Credit: Viral Video NATURE IS BRUTAL x

Viral Video: आज से पहले आपने सांप के शिकार करते हुए कई सारे वायरल वीडियो देखे होंगे लेकिन ये थोड़ा सा अलग है, क्योंकि इसमें एक गोह यानी की Monitor lizard ने सांप को दिन में तारे दिखा दिए। ये वीडियो इतना ज्यादा डरावना है कि, देखने वाले दंग हैं। शिकार और शिकारी के बीच चल रही जिंदगी और मौत की इस जंग ने यूजर्स को चौंकाया हुआ है। ये सांप गोह के अंडे खाने आया था, लेकिन इसकी ही जान के लाले पड़ गए।

सांप और गोह की खौफनाक लड़ाई कैमरे में कैद

सांप और गोह की लड़ाई के इस Viral Video को NATURE IS BRUTAL नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।

Watch Post

वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक सांप गोह के अंडों की तरफ बढ़ रहा होता है। ये सांप खाने के इरादे से आगे बढ़ा था लेकिन उसे जरा भी अंदाजा नहीं था कि, ये गलती उसकी जान पर बन आएगी। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, सांप को जैसे ही गोह अपने अंडों के करीब आते हुए देखती है वैसे ही उस पर हमला करके उसकी मुंडी अपने मुंह में दबा लेती है। इस दौरान सांप दर्द से तिलमिला उठता है। सांप इस गोह को जकड़ने की कोशिश करता है। वीडियो आधा है, इसलिए ये कहना मुश्किल है कि,आगे क्या हुआ और कौन जीता?

Viral Video देख क्या बोल रहे यूजर्स?

ये जिंदगी और मौत की जंग का वायरल वीडियो कब और कहां का है, इसे लेकर कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है। इसे एक्स पर 3 फरवरी को अपलोड किया है। इस पर अभी तक 1 लाख 29 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही है। एक यूजर लिखता है कि, गोह ने बहुत अच्छी तरह से सांप को पकड़ा। दूसरा लिखता है कि, मैंने पहली बार किसी मॉनिटर लिजार्ज को सांप से जीतते हुए देखा है। इस तरह यूजर्स इस पर काफी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Exit mobile version