Home Viral खबर Viral Video: असली योद्धा! गुस्से में फुफकारते दो खूंखार नागों को नेवले...

Viral Video: असली योद्धा! गुस्से में फुफकारते दो खूंखार नागों को नेवले ने दी अकेले ही चुनौती, कैमरे में कैद हुई जानलेवा फाइट

Viral Video: इंस्टाग्राम पर Snake and Mongoose Fight Video काफी चर्चा में आ गया है। इस वीडियो में नेवले ने हिम्मत दिखाते हुए दो सांपों से पंगा लिया।

0
Viral Video
Viral Video

Viral Video: ये बात तो हम सभी जानते हैं कि, सांप और नेवला एक-दूसरे के पक्के दुश्मन होते हैं। लेकिन क्या कभी आपने किसी छोटे से Mongoose को दो विशालकाय नागों से भिड़ते हुए देखा है? अगर नहीं देखा तो इस Viral Video में देख लीजिए । दरअसल, सोशल मीडिया पर Snake and Mongoose Fight Video लोगों का ध्यान खींच रहा है। इस वीडियो में दो खूंखार नागों से नेवला अकेले ही अपने दम पर टक्कर ले रहा है। हैरानी की बात ये ही कि, ये दोनों सांप चाहकर भी इस नेवले का कुछ भी नहीं बिगाड़ पा रहे हैं।

क्या हुआ जब दो नागों से भिड़ गया इकलौता नेवला?

सांप और नेवले के इस वीडियो को ash_ish_1994 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से अपलोड किया गया है।

Watch Video

वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक मैदान में दो बड़े फन फैलाए फुंफकारते हुए नागों के बीच में एक नेवला मौजूद है। ये छोटा सा नेवला एक सांप को लगातार अपने दांतों से काट रहा है और परेशान कर रहा है। नेवले का साइज इस नाग से काफी छोटा है। लेकिन इसके अंदर काफी बड़े योद्धा वाली ताकत है। ये अपने दो जानी दुश्मनों के बीच में खड़ा होकर उन्हें ही चुनौती दे रहा है। नेवले के काटने पर जब सांप उसे भगाते हैं को वह इन्हें थोड़ा सा तंग करके वहां से चला जाता है और ये दोनों बड़े सांप बेबस होकर सिर्फ देखते रह जाते हैं।

Viral Video पर यूजर्स का रिएक्शन

ये Viral Video कब और कहां का है? फिलहाल इसे लेकर कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन ये वीडियो काफी प्रभावित करने वाला है। इस Snake and Mongoose Fight में नेवला जीतता हुआ दिख रहा है। इस जानलेवा लड़ाई के वीडियो को इंस्टाग्राम पर इसी साल 7 जून को अपलोड किया गया था। वीडियो पर 2800 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स के कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर नेवले को विनर बता रहा है। वहीं, दूसरा यूजर लिखता है कि, ईश्वर पर विश्वास।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version