मंगलवार, सितम्बर 17, 2024
होमViral खबरViral Video: वर्दी की हनक! मामूली सवाल पर भड़क उठा पुलिसकर्मी, शख्स...

Viral Video: वर्दी की हनक! मामूली सवाल पर भड़क उठा पुलिसकर्मी, शख्स को जड़ दिया जोरदार कंटाप; कैमरे में कैद हुई वारदात

Date:

Related stories

Viral Video: वर्दीधारी पुलिसकर्मियों को सरकार तमाम सुविधाएं देती है ताकि वे जनता के रक्षक के रूप में अपने कर्तव्यों का पालन कर सकें। ऐसा होता भी है और सोशल मीडिया पर तमाम पुलिसकर्मियों द्वारा किए गए अच्छे कृत्यों से जुड़ा क्लिप सामने आती रहती है और लोग जमकर इसकी सराहना भी करते हैं। हालाकि कभी-कभी ऐसी क्लिप भी सामने आ जाती है जिसे देख ‘वर्दी की हनक’ शब्द का इस्तेमाल करना ही पड़ता है और जमकर आलोचना भी होती है।

सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक वर्दीधारी पुलिसकर्मी द्वारा एक शख्स को जोरदार थप्पड़ जड़ते देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि शख्स से पुलिसकर्मी से ने वर्दी पर नेमप्लेट न लगाने का कारण पूछ लिया जिसे सुन वे भड़के उठे और सवाल पूछने वाले को जोरदार कंटाप जड़ दिया। इस पूरे प्रकरण का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। (Viral Video)

पुलिसकर्मी ने शख्स को जड़ा जोरदार थप्पड़

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी सेवायरल हो रहा है जिसमें यूपी के जौनपुर जिले में तैनात एक पुलिसकर्मी को सामने खड़े शख्स पर भड़कते और उसे थप्पड़ जड़ते देखा जा सकता है। ‘प्रिया सिंह’ नामक एक्स हैंडल यूजर की ओर से पोस्ट किए गए वीडियो में कैप्शन के तौर पर लिखा गया है कि “जौनपुर के सुरेरी थाने में कवरेज के दौरान सिपाही ने पत्रकार को पीटा।”

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में शख्स पुलिसकर्मी से पूछता है कि “नाम का पट्टा क्यों नहीं लगाया, ऐसे हम कैसे मानेंगे?” इस मामूली सवाल को सुन पुलिसकर्मी भड़क उठता है और आनन-फानन में सवाल पूछने वाले शख्स को थप्पड़ जड़ देता है। दावा किया जा रहा है कि सवाल पूछने वाला शख्स पेशे से पत्रकार भी है। इस प्रकरण से जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर इसको लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।

जांच के आदेश जारी

सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मी द्वारा पत्रकार को थप्पड़ जड़ने से जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद जौनपुर पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है।

जौनपुर पुलिस के आधिकारिक एक्स हैंडल से स्पष्ट किया गया है कि “मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक (SP) जौनपुर द्वारा प्रकरण की जाँच पुलिस उपाधीक्षक को सौंपी गई है। जांचोपरांत रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।”

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories