Home Viral खबर Viral Video: हे भगवान! रील के चक्कर में ट्रेन से कूदा लड़का...

Viral Video: हे भगवान! रील के चक्कर में ट्रेन से कूदा लड़का और पुल पर लगा दौड़ने, वीडियो देख सहम जाएगा कलेजा; यूजर ने लिखा – इन्हें इनाम देना

Viral Video: आए दिन सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल होते है, हालांकि अब रील के चक्कर में लोग अपनी जान जोखिम में डालकर वीडियो बनाते है।

Viral Video
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Viral Video: आए दिन सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल होते है, हालांकि अब रील के चक्कर में लोग अपनी जान जोखिम में डालकर वीडियो बनाते है। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जहां एक लड़का चलती ट्रेन से रेलवे पुल पर कूद जाता है, और सबवे सर्फर्स जैसे गेम की तरह ही दौड़ता हुए नजर आ रहा है। Viral Video को मात्र देखने से ही कलेजा सहम जा रहा है। गौरतलब है वीडियो वायरल होने के बाद अब यूजर्स भी जमकर इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। DNP India ऐसी वीडियो ना दोहराने की सलाह देता है।

रील के चक्कर में ट्रेन से कूदा लड़का और पुल पर लगा दौड़ने

बता दें कि इस वीडियो को Bihar_se_hai नाम के एक्स हैंडल से शेयर किया गया है। जहां देखा जा सकता है, कि कैसे चलती ट्रेन से एक लड़का रेलवे ब्रिज पर कूद जाता है, और कुछ दूर चलती ट्रेन के साथ एक पतले रेलवे के पुल पर दौड़ लगातार है। बता दें कि जमीन से इस रेलवे की लंबाई काफी ज्यादा है। यानि अगर इस पुल से गिरेगा तो उसक बच पाना मुश्किल है, हालांकि ट्रेन के साथ-साथ कुछ सेकेंड तक लड़का दौड़ लगाता है और आखिरी में फिर वह ट्रेन में चढ़ जाता है। हालांकि अगर ध्यान से Viral Video को देखने के मात्र से ही रूप कांप जा रही है, क्योंकि जिस पुल पर लड़का वह बहुत ही पतला है। वहीं अब वीडियो को लेकर यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है और कार्रवाई की मांग कर रहे है।

Viral Video पर यूजर्स दे रहे है प्रतिक्रिया

बता दें कि रेलवे पुल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, एक यूजर ने लिखा कि

“आप गलत बोल रहे हो इन्हें इनाम देना चाहिए”। एक और यूजर ने लिखा कि

“आज कल रील बनाने के चक्कर में लोग अपने आप को जोखिम में डाल रहे हैं”। एक दूसरे यूजर ने लिखा कि

“देख के ही डर लग रहा, इन्हें अपनी जिंदगी से प्यार नहीं”।

Exit mobile version