Viral Video: हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है. इस बार मदर्स डे 11 मई को मनाया जाएगा. लोग अभी से ही इसकी तैयारी करने लगे हैं. मदर्स डे के मौके पर एक वीडियो वायरल होने लगा है. इसे देखकर आपको हंसी आ जाएगी. इस वीडियो में छोटे बच्चा है. वह अपनी मां पर एक अनोखा निबंध लिखता है जिसे पढ़ कर मां के तोते उड़ जाते हैं. वह समझ नहीं पाती है कि, उसकी औलाद ने ये क्या कर दिया है? क्योंकि इसमें उसकी तुलना नागिन गाय और बिल्ली जैसे जानवरों से की गई है. ये वीडियो काफी मजेदार है.
Mother’s Day पर बच्चे ने मां पर लिखा अनोखा निबंध
इस Viral Video को shira_shijo नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, बच्चा आता है और मां से बोलता है कि, मेरी टीचर ने मदर्स डे पर एक निबंध लिखवाया है.
Watch Video
यह सुनते ही मां खुश हो जाती है और उसकी कॉपी खोलकर पढ़ने लग जाती है, लेकिन जब वह पढ़ती है तंग रह जाती है. दरअसल ,इस बच्चे ने अपनी मां की हरकतों के बारे में लिखा है, जिसमें उसने अपनी मां तुलना नागिन, गाय के साथ-साथ बिल्ली जैसे जानवरों के साथ की हुई है. वीडियो के अंत में बच्चा अपने पैदा होने के बारे में भी बता देता है. यह सुनकर मां को गुस्सा आ जाता है और उसे कूटने के लिए ले जाती है.
Viral Video देख बन जाएगा दिन
इस वायरल वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट से हालहि में शेयर किया गया है. वीडियो पर कई सारे लाइक और कमेंट आ चुके हैं. वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. एक यूजर लिखता है “बच्चों का मेंटल लेवल बहुत अच्छा है बहुत अच्छे से अपनी मां को एनलाइल करके निबंध लिखा है.” दूसरा लिखता है “आज कल की मम्मीयों की खूब तारीफ हो रही है. तो वहीं तीसरा लिखता है “इतना सच नहीं बताना होता है.”