Home Viral खबर Viral Video: दहेज के साइड इफेक्ट्स! भीषण गर्मी में...

Viral Video: दहेज के साइड इफेक्ट्स! भीषण गर्मी में पति ने की बीवी से लड़ाई, पत्नी ने दहेज के कूलर पर लगाया ताला, यूजर्स बोले ‘और ले लो’

Viral Video: सोशल मीडिया पर दहेज के साइड इफेक्ट का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें आदमी की लड़ाई पत्नी से हो गई, इसके बाद उसने दहेज के कूलर को चलाने से मना कर दिया।

0
Viral Video
Viral Video : Picture Credit: sindhusaab_ इंस्टाग्राम

Viral Video: आज से पहले आपने दहेज के कारण लड़कियों को परेशान होते हुए देखा होगा, लेकिन अब पति को देख लीजिए। क्योंकि एक पत्नी ने अपने लालची पति को भीषण गर्मी में एक ऐसा सबक सिखाया जिसकी वजह से बेचारा बहते पसीने को रोकने के लिए चप्पल से हवा करता दिखा। ये वायरल वीडियो काफी फनी है। इसे देखने के बाद आपका मूड फ्रेश हो जाएगा। दहेज के साइड इफेक्ट का ये जबरदस्त वीडियो है।

गर्मी में बीवी से पंगा लेना पति को पड़ा भारी

इस चंद सेकंड के Viral Video को Instagram Reel पर बार-बार देखा जा रहा है। वीडियो में एक आदमी पसीने की हालत में बंद कूलर के सामने बैठा हुआ है।

Watch Video

वो गर्मी से राहत पाने के लिए अपनी चप्पल से हवा कर रहा है और इधर-उधर देखते हुए अपने मुंह को बना रहा है। उस बेचारे को समझ नहीं आ रहा है कि, देहज के कूलर को खोले या नहीं। दरअसल बीवी की जब पति से लड़ाई हुई तो उसने अपने दहेज का कूलर बंद कर दिया और पति को गर्मी में तड़पने के लिए छोड़ दिया। यही वजह है कि, वो काफी पेरशान हो रहा है।

Viral Video देख यूजर्स दे रहे जबरदस्त रिएक्शन

अगर आपको ये लग रहा है कि, ये कोई रियल स्टोरी है तो बता दें, ये असली नहीं बल्कि लोगों के आनंद के लिए कंटेन्ट क्रिएटर ने बनाया है। इसमें ये दिखाने की कोशिश की गई है कि, कभी-कभी दहेज की चीजों के साइड इफेक्ट भी होते हैं। इस वीडियो को sindhusaab_ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ दिन पहले अपलोड किया गया था। इस पर 13000 से ज्यादा शेयर हैं वहीं, कई सारे लाइक्स और कमेंट भी हैं। एक यूजर लिखता है कि, “और ले लो दहेज”। दूसरा लिखता है, “कोई बात नहीं एक बात की खुशी है कि, बिजली का बिल नहीं आएगा”। तीसरा लिखता है कि, “घर तो आपका है कूलर और बीवी को घर से बाहर कर दो”। इस तरह इस पर फैंस काफी मेजदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Exit mobile version