Home Viral खबर बाबरी मस्जिद की ईंट रखेगी PAK सेना और आजान देंगे Asim Munir!...

बाबरी मस्जिद की ईंट रखेगी PAK सेना और आजान देंगे Asim Munir! ख्याली पुलाव पका रही पाकिस्तानी मोहतरमा के बिगड़े बोल; Video देख खौल उठेगा खून

ख्याली पुलाव पका रही पाकिस्तानी सांसद पलवाशा मोहम्मद जई खान ने सीनेट में बड़ा दावा कर दिया है। एक Viral Video में पाकिस्तानी सांसद कह रही हैं कि बाबरी मस्जिद की ईंट PAK सेना रखेगी और पहली आजान Asim Munir देंगे। उनके इस ख्याली पुलाव वाले अंदाज पर भारी फजीहत हो रही है।

0
Viral Video
Picture Credit: गूगल (सीनेटर पलवशा मोहम्मद जई खान & असीम मुनीर)

Viral Video: कंगाली के मुहाने पर खड़ा पाकिस्तान जब ख्याली पुलाव पकाता है, तो ये बड़ा हास्यासपद नजर आता है। ऐसा ही एक वाकया पाकिस्तानी सीनेट से सामने आया है। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान पपुल्स पार्टी (PPP) की सांसद पलवाशा मोहम्मद जई खान ने बाबरी मस्जिद को लेकर बड़ा दावा किया है। एक वायरल वीडियो में पाकिस्तानी मोहतरमा बिगड़े बोल के साथ अयोध्या में नई बाबरी मस्जिद का नाम लेते हुए आर्मी चीफ असीम मुनीर का जिक्र कर रही हैं। Viral Video में PPP की सांसद द्वारा अजान और बाबरी मस्जिद निर्माण को लेकर ऐसी बातें कही गई हैं जिसे सुन लोगों का खून खौल सकता है।

Viral Video में देखें ख्याली पुलाव पका रही पाकिस्तानी मोहतरमा के बिगड़े बोल

एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।

Watch Video

सिद्धांत सिबल के हैंडल से जारी वायरल वीडियो में पाकिस्तानी सीनेटर पलवाशा मोहम्मद जई खान अपना पक्ष रखती नजर आ रही हैं। पाकिस्तानी संसद में सीनेटर ने मंगलवार को पहलगाम हमले के बाद भारत के सख्त रुख पर कहा कि “पाकिस्तानी फौज सिर्फ 6, 7 लाख नहीं। यहां वक्त आने पर 25 करोड़ लोग सेना के साथ हैं। वो वक्त दूर नहीं है जब बाबरी मस्जिद की पहली ईंट, उसकी बुनियाद में पाकिस्तान का एक आम सिपाही लगाएगा और उसमें पहला आजान पाकिस्तानी सिपासलार आसिम मुनीर देगा।” Viral Video में पाकिस्तानी महिला सांसद ने खालिस्तानी आतंकी गुरुपतवंत सिंह पन्नू और बिलावल भुट्टो जरदारी का भी जिक्र किया है। इस वीडियो को देख यूजर्स भड़क उठे हैं और ख्याली पुलाव पका रही पाकिस्तानी मोहतरमा को लताड़ लगा रहे हैं।

वायरल वीडियो देख बिफरे यूजर ने पाकिस्तानी मोहतरमा पर कसा तंज

उमाशंकर सिंह नामक एक्स हैंडल ने इस वायरल वीडियो पर करारा जवाब दिया है। पाकिस्तानी महिला सांसद द्वारा बाबरी मस्जिद का जिक्र करने पर यूजर की ओर से कम शब्दों में ही मारक तंज कसे गए हैं। Viral Video को पोस्ट करते हुए उमाशंकर सिंह लिखते हैं कि “हम लाहौर दाता दरबार आकर इस पाकिस्तानी मोहतरमा की मानसिक बीमारी दूर करने की दुआ माँगेंगे।” कम शब्दों में कही गई इस बात का आशय लंबा है और ये पाकिस्तानी सांसद पलवाशा मोहम्मद जई खान के मुंह पर करारा तमाचा के समान है।

Exit mobile version