Monday, March 17, 2025
HomeViral खबरइतने क्यों गिर रहे Pakistani? Viral Video में देखें कैसे Champions Trophy...

इतने क्यों गिर रहे Pakistani? Viral Video में देखें कैसे Champions Trophy में जादू-टोना का जिक्र कर उल-जुलूल बहस को दिया अंजाम

Date:

Related stories

Viral Video: पाकिस्तान ने मुंह की क्या खाई, कि अजीबो-गरीब तर्क सामने आने शुरू हो गए है। क्या भला पंडितों की पूजा-पाठ या जादू-टोना किसी मैच का परिणाम बदल सकते हैं? क्या उलूल-जुलूल बातों से आपकी हार को नई दिशा मिल सकती है? इस तरह के तमाम सवाल एक वायरल वीडियो के कारण उठ रहे हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी न्यूजन चैनल पर चल रही डिबेट का हिस्सा तेजी से वायरल है। इस Viral Video में एक्सपर्ट्स IND vs PAK के बीच दुबई में खेले गए मैच पर अपना पक्ष रख रहे हैं। इसी दौरान 22 पंडित, पूजा-पाठ और जादू-टोना का तर्क पेश करते देखा सकता है। पाकिस्तानियों की ये गिरी हरकत अब सोशल मीडिया पर एक नई बहस को जन्म दे चुकी है। इस उल-जुलूल बहस के कारण न्यूज रूम में बैठे तमाम एक्सपर्ट की जमकर क्लास लग रही है।

Viral Video में देखें कैसे पाकिस्तानियों ने जादू-टोना का जिक्र कर उल-जुलूल बहस को दिया अंजाम

मनीष यादव नामक एक्स हैंडल यूजर ने पाकिस्तानी न्यूज चैनल पर चल रही डिबेट से जुड़ा एक वायरल वीडियो जारी किया है।

Watch Video

सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे इस Viral Video में पैनलिस्ट अपने-अपने हिस्से का तर्क रख रहे हैं। इसी दौरान एक पैनलिस्ट कहता है कि “चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के महामुकाबले में भारत को 22 पंडितों ने मिलकर जीत दिलाई है। ये सभी 22 पंडित मैदान के बाहर बैठकर पूजा-पाठ कर रहे थे, ताकि नतीजा भारत के पक्ष में आए। भारतीय टीम के स्टेडियम पहुंचने से पहले भी 7 पंडितों ने वहां जादू-टोना किया था। पंडितों ने पाकिस्तान के 11 खिलाड़ियों को भी डिस्ट्रैक्ट किया, ताकि उनकी टीम जीत सके।” पाकिस्तानियों द्वारा की गई ये उल-जुलूल हरकत अब सोशल मीडिया पर वायरल है और यूजर्स इस ओछी कृत्य के लिए उनकी आलोचना कर रहे हैं।

इतना क्यों गिर रहे पाकिस्तानी?

दुनिया विज्ञान की सीढ़ी चढ़कर सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। भारत ने चंद्रयान भेजकर नई बुलंदी हासिल कर ली। शेष देश भी अपने-अपने हिस्से का प्रयास कर नित नए कीर्तिमान गढ़ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान अभी भी जादू-टोना की गफलत पाले बैठा है। शायद यही वजह है कि पाकिस्तानी आवाम के समक्ष आज खाने के लाले पड़े हैं। Viral Video में पाकिस्तान की हार को लेकर पेश किए गए तर्क किसी मायने में हलक से नीचे नहीं उतर रहे हैं। लेकिन पाकिस्तानी हैं कि अपनी हार को पचा नहीं पा रहे हैं और बदले में उल-जुलूल बयानबाजीकर अपनी फजीहत करा रहे हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories