Viral Video: महाराष्ट्र के पुणे शहर से जुड़ा एक हैरतंगेज वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियों का विषय बना है। वीडियो में एक कार नजर आ रही है जो, पार्किंग की दीवार को तोड़ते हुए नीचे धड़ाम से गिरती देखी जा सकती है। पुणे में कार का पार्किंग से नीचे जमीन पर गिरना अब सोशल मीडिया पर चर्चाओं में है। वायरल वीडियो को देखकर यूजर्स अचंभित होते नजर आ रहे हैं। ये सवाल पूछा जा रहा है कि आखिर कैसे कार, दीवार को तोड़ते हुए जमीन पर आ गिरी? ऐसा क्या हुआ कि कार पहली मंजिल से धड़ाम हो गई? ऐसे में आइए हम आपको पुणे से जुड़े Viral Video प्रकरण के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Viral Video पार्किंग से दीवार तोड़ पहली मंजिल से धड़ाम से गिरी कार
एबीपी माझा के आधिकारिक एक्स हैंडल से एक वीडियो जारी किया गया है। वायरल वीडियो में ब्लैक कलर की एक कार सहसा पार्किंग की दीवार तोड़ते हुए धड़ाम से नीचे गिरती नजर आ रही है।
Watch Video
हैरत की बात ये है कि ये कोई बॉलीवुड या हॉलीवुड फिल्म का सीन नहीं है। ये पूरा प्रकरण पुणे से सामने आया है जो हकीकत है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चालक ने गलती से पार्किंग में रिवर्स गियर लगा दिया। इसके बाद कार से उसका कंट्रोल खत्म हो गया और वाहन पार्किंग दीवार को तोड़ते हुए नीचे गिर गई। पुणे से जुड़े इस Viral Video प्रकरण में बड़ा नुकसान हो सकता है। अच्छी बात ये है कि नीचे कोई मौजूद नहीं था। ऐसे में पार्किंग से नीचे गिरती कार के कारण एक बड़ा संभावित हादसा टला है।
वायरल वीडियो देख अचंभित हो रहे यूजर्स
सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे पुणे प्रकरण को लेकर यूजर्स अचंभित हो रहे हैं। सचिन थोराट नामक एक्स हैंडल यूजर लिखते हैं कि “पॉवर ऑफ होंडा सिटी।” विजय लिखते हैं “अमेजिंग क्वालिटी ऑफ कंस्ट्रक्शन।” प्रमोद लिखते हैं कि “नक्की फीमेल ड्राइवर असणार।” जानकारी के लिए बता दें कि पुणे वायरल वीडियो से जुड़े प्रकरण में किसी प्रकार के हताहत होने की खबर नहीं है। दावा किया जा रहा है कि बेहद संयोग से एक बड़ा हादसा टला है। यदि कोई शख्स कार के नीचे होता, तो स्थिति कुछ और होती।