Rajasthan Viral Video: बंद कमरे में बिल्ली को पीटते हुए एक युवक का वायरल वीडियो सामने आया है। वह सिर्फ इस बिल्ली को शराब पिला ही नहीं रहा बल्कि, उसे उठा-उठाकर पटक भी रहा है। ये राजस्थान वायरल वीडियो जो भी देख रहा वो सोच में है। हैरानी की बात ये है कि, इस दौरान कमरे में अन्य लोग भी मौजूद हैं लेकिन, वो इस बेजुबान जानवर को बचाने की जगह वीडियो बना रहे हैं। ये घटना काफी शर्मनाक है।
बिल्ली को शराब पिलाने वाला सनकी लड़का कैमरे में कैद
इस मानवता को शर्मसार कर देने वाली Rajasthan Viral Video को Dharma Chadi नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।
Watch Video
इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, ‘मुख प्राणी जीव का साथ, इन्सानों कि यह हरकतें किसी घातक से कम नहीं है। प्रशासन को मामले संज्ञान में लेके आवश्यक कार्यवाही की जानी चाहिए।” इसके साथ ही ये वीडियो राजस्थान पुलिस को टैग भी किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक लड़के के हाथ में शराब की बोलता है और दूसरे में बिल्ली है। वह बिल्ली को ये नशाली पदार्थ पिला रहा है। इसके साथ ही उसे पटक-पटक कर मार भी रहा है। इस बेजुबान के साथ इतना गंदा व्यवहार करते हुए ये लड़का बेशर्मी की हंसी भी हंस रहा है। इस दौरान आस-पास कुछ लोग मौजूद हैं जो कि, उसे रोकने की जगह वीडियो बना रहे हैं। ये घटना कब और कहां कि, इसकी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।
Rajasthan Viral Video देख यूजर्स ने की कार्रवाई की मांग
बिल्ली को बेरहमी से पीटते इस लड़के के राजस्थान वायरल वीडियो को 21 जनवरी को अपलोड किया गया था। इस पर अभी तक 84000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, “बेजुबान जानवर के साथ किया गया व्यवहार अमानवीय है इस पर सख़्त कार्यवाही की जाए ताकि आगे से ऐसा घटना की पुनरावृति करने की हिम्मत ना करे साहब।” दूसरा लिखता है कि, “सभ्य समाज में पागल कुत्ते का इलाज जरूरी।। सरकार या पुलिस नही करती है तो लोगो को आगे आना चाहिए।।”