Viral Video: पति और पत्नी के Funny Viral Video को सोशल मीडिया पर काफी पंसद किया जात है. यही वजह है कि, कुछ कंटेन्ट क्रिएटर लोगों के फन के लिए वीडियो बनाते रहते हैं. एक ऐसा ही मजेदार Instagram Reel फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इस वायररल वीडियो में एक आदमी अपनी पत्नी से कहीं एकांत में जाने को बोलता है. वह चाहता है कि, सबकुछ छोड़कर वह कहीं चला जाए. इस पर उसकी पत्नी एक ऐसी सलाह देती है कि, वह दंग रह जाता है और अपनी बीवी का मुंह ताकने लग जाता है.
बीवी के सामने मन की बात कहना पति को पड़ा महंगा
Watch Video
वीडियो में देखा जा सकता है कि, आदमी बोल रहा है उसे एकांत में जाना है.
ये सुनते ही महिला के दिमाग की बत्ती जलती है और वह झट से फोन उठाती है. इस पर आदमी पूछता है कि, क्या कर रही हो? उसकी बीवी कहती है कि, पुलिस को फोन कर रही हूं दहेज प्रथा का केस लगाव दूंगी इसके बाद आराम से जेल में एकांत के साथ रहना. ये सुनते ही आदमी दंग रह जाता है और अपना इरादा बदल लेता है.
Viral Video देख यूजर्स ले रहे मजे
पति और पत्नी का ये वायरल वीडियो काफी मजेदार है. इसे देखने के बाद यूजर्स को काफी हंसी आ रही है और वह खुलकर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इस वीडियो को jaiyuvraj1 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो दिन पहले अपलोड किया गया है. इस पर अभी तक 1300 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वहीं, यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर लिखता है कि, ‘ खतरनका भाभी’. दूसरा लिखता है कि, ‘अरे दीदी गजब’. इस महिला के द्वारा आदमी को जो सलाह दी गई है वो लोगों को काफी पसंद आ रही है. यही वजह है कि, वह जमकर इस पर प्यार लुटा रहे हैं.