Viral Video: मां-बाप अपने मासूम बच्चों को स्कूल सिर्फ इसलिए भेजते हैं, ताकि वह कुछ सीख सकें और गुरुजनों के मार्ग दर्शन में अपना भविष्य चमका सकें। लेकिन क्या हो जब ये ही शिक्षिक पढ़ाने की जगह बच्चों से भरी क्लास में सोते हुए दिखें ? एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें एक मैडम जूतों को उतारकर टेबल पर सिर रखकर आराम से सो रही है। इसके साथ ही क्लास में बैठे बच्चे मैडल के जागने का इंतजार कर रहे हैं। खबरों की मानें तो ये वीडियो बिहार के किसी सरकारी स्कूल का बताया जा रहा है। इस वायरल वीडियो को देख यूजर्स को गुस्सा आ गया।
बच्चों के सामने सोती मैडल कैमरे में कैद
स्कूल में सोती हुई इस शिक्षिका के Viral Video को acnbharat.new नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से हालहि में अपलोड किया गया है।
Watch Post
इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है कि, “क्लासरूम में चैन की नींद, सोती रही शिक्षिका बिहार के जमुई जिले के एक सरकारी विद्यालय का वायरल वीडियो कहा जा रहा हैं. हालांकि एसीएन भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता हैं ।” गूगल पर ये खबर सर्च करने पर पता चलता है कि, ये वीडियो नया है और कई सारे लोगों ने इसे बिहार का बताया है। Viral Video में देखा जा सकता है कि, महिला शिक्षिका ने क्लासरुम में जूते उतारे हुए हुए हैं और टेबल पर सिर रखकर आराम से रो रही है। आस-पास क्लास में कई सारे बच्चे मौजूद हैं।
Viral Video देख यूजर बोला -‘देखा बच्चों कुंभकरण ऐसे सोता है।’
Viral Video देख यूजर के काफी कमेंट आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘घर में काम स्कूल में बच्चों को पढ़ाना जिम्मेदारी बहुत हैं आंख लग गई’। दूसरा लिखता है कि, ‘आज तो मैडम की वाट लग गई।’ तीसरा लिखता है कि, ‘देखा बच्चों कुंभकरण ऐसे सोता है।’