Monday, February 17, 2025
HomeViral खबरJhansi Viral Video: 'अपने लोगों को संभालो' पत्नी के लिए दरोगा ने...

Jhansi Viral Video: ‘अपने लोगों को संभालो’ पत्नी के लिए दरोगा ने कॉन्स्टेबल को पीटा! SSP ऑफिस में खाकी vs खाकी का ये है सच

Date:

Related stories

Jhansi Viral Video: यूपी का झांसी अचानक से खबरों में आ गया है। दरअसल, यहां पर दो पुलिसकर्मियों के बीच जमकर मारपीट हो गई। SSP दफ्तर के बाहर भारी पुलिस बल के बीच जिस तरह से सब इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल के बीच मारपीट हो रही है , उसे देख हर कोई दंग है। इस झांसी वायरल वीडियो में कुछ लोग लड़ाई को शांत कराने के लिए बीच-बचाव भी कर रहे हैं। इस दौरान सुना जा सकता है कि, अपने लोगों को संभालों। खाकी vs खाकी की इस जंग का अब कारण भी सामने आ गया है। खबरों की मानें तो दरोगा साहब इसलिए सिपाही को पीट रहे है क्योंकि Constable ने उनकी पत्नी का ट्रांसफर किसी गांव वाले इलाके में करवा दिया।

झांसी में दोरोगा और सिपाही के बीच हुई ढिशूम-ढिशूम

दरोगा और सिपाही के बीच होती इस मारपीट के Jhansi Viral Video को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Priya singh नाम के हैंडल से अपलोड किया गया है।

Watch Post

इस दौरान दोनों पुलिस वाले एक-दूसरे को पीट रहे हैं। दोनों को रोकने के लिए पुलिस की लंबी-चौड़ी टीम लगी हुई है। दोनों को अलग-अलग कराकर मामले को शांत कराने की कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही दो पुलिसवालों को आपस में इस तरह लड़ता हुआ देख स्थानीय लोग भी जमा हो गए हैं।

पुलिसवालों की Jhansi Viral Video का ये है कारण

न्यूज 18 में छपी खबरे के अनुसार, सब इंस्पेक्टर का नाम संदीप यादव है वहीं, सिपाही का नाम अनुज बताया जा रहा है। दरोगा का कहना है कि, सिपाही अनुज SSP से पुलिसवालों की झूठी शिकायत करता है। इसके साथ ही उनकी पत्नी का ट्रांसफर भी किसी गांव के इलाके में करवा दिया है। इस मामले को लेकर अनुज ने उनको कुछ बोल दिया था, जिसके बाद ये लड़ाई मारपीट में बदल गई। झांसी वायरल वीडियो को अभी थोड़ी देर पहले ही एक्स पर अपलोड किया गया है। इस पर 2200 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। यूजर्स इस लड़ाई को निंदनीय कृत्य बचा रहे हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories