Monday, February 10, 2025
HomeViral खबरSambhal Viral Video: पुलिस टॉर्चर या हेल्थ इश्यू, कैसे हुई इरफान की...

Sambhal Viral Video: पुलिस टॉर्चर या हेल्थ इश्यू, कैसे हुई इरफान की मौत? संभल पुलिस ने स्पष्ट किया मामला

Date:

Related stories

Sambhal Viral Video: रायसत्ती पुलिस चौकी में इरफान नामक एक व्यक्ति की मौत से संभल में तनाव की स्थिति है। इरफान की मौत के बाद भारी संख्या में लोगों ने रायसत्ती पुलिस चौकी का घेराव किया। इस पूरे प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। मृतक इरफान के परिजनों का आरोप है कि पुलिस टॉर्चर के कारण उसकी मौत हुई है। वहीं संभल पुलिस ने इस पूरे प्रकरण में स्पष्टीकरण जारी कर भ्रामक सूचनाओं का प्रसार करने वालों पर कार्रवाई करने की बात कही है। संभल वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस की ओर से बयान जारी किया गया है। Sambhal Viral Video के संदर्भ में पुलिस का कहना है कि “इरफान की मौत से जुड़े प्रकरण में प्रथम दृष्टया हृदयगति रुक जाने के कारण मृत्यु होना प्रतीत हो रहा है। ऐसे में लोग किसी भी तरह का भ्रम न फैलाएं।”

Sambhal Viral Video मृतक इरफान के परिजनों का क्या है आरोप?

सचिन गुप्ता नामक एक्स हैंडल यूजर की ओर से संभल वायरल वीडियो जारी किया गया है। वीडियो में मृतक इरफान के परिजनों को रोते-बिलखते अपनी व्यथा कहते सुना जा सकता है।

Watch Video

यूजर सचिन गुप्ता ने मृतक के परिजनों के आधार पर दावा किया है कि “इरफान की मौत पुलिस टॉर्चर के कारण हुई है। पुलिस द्वारा रुपए की लेन-देन से जुड़े मामले में मृतक को चौकी पर ले जाया गया था।” संभल पुलिस ने यूजर सचिन गुप्ता के एक्स पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए अपना पक्ष रखा है। संभल पुलिस का कहना है कि “आपके द्वारा भ्रामक सूचना फैलाई जा रही है, कृपया आप आपके द्वारा की गयी उपरोक्त पोस्ट तत्काल ही हटा लें। अन्यथा आपके विरूद्ध संवेदनशील जनपद सम्भल में भ्रामक सूचना फैलाने के आरोप में आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।”

संभल वायरल वीडियो को लेकर पुलिस की प्रतिक्रिया

पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने Sambhal Viral Video के संबंध में प्रतिक्रिया जारी की है। पुलिस का कहना है कि “एक पीड़ित महिला द्वारा दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर मृतक व्यक्ति को उसके पुत्र के साथ पूछताछ हेतु चौकी लाया गया था। जहां तबीयत खराब होने पर स्थानीय पुलिस व व्यक्ति के पुत्र के साथ अस्पताल ले जाने पर रास्ते में व्यक्ति की मृत्यु हो गई। प्रथम दृष्टया हृदयगति रुक जाने के कारण मृत्यु होना प्रतीत हो रहा है। मौके पर उच्चाधिकारीगण द्वारा निरीक्षण किया गया तथा स्थानीय थाना पुलिस मौके पर मौजूद है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु भेजा गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है। कानून एवं शांति व्यवस्था संबंधी कोई समस्या नहीं है।”

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories