Delhi Viral Video: यह कहा जाता है इश्क में जब हम होते हैं तो हमें कुछ भी समझ नहीं आता है। यह आशिकी किसी को भी दीवाना बना देता है और यही वजह है कि बॉलीवुड में भी इस पर कई फिल्में बनाई गई है। जहां प्यार में लोग कुछ भी करने को मजबूर हो जाते हैं लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि अपनी गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए कोई शहर में पोस्टर लगा सकता है। अगर नहीं तो दिल्ली वायरल वीडियो को देखने के बाद शायद आप चौक जाए क्योंकि यहां अपनी गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए शख्स ने कुछ ऐसा किया, Viral Video देख आप शॉक्ड हो जाएंगे।
Delhi Viral Video में दिखी गजब की दिलदारी
जहां तक इस दिल्ली वायरल वीडियो की बात करें तो इसमें आप देख सकते हैं कि इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, “किसकी बंदी नाराज है भाई।” वीडियो में आप देखेंगे कि बीच सड़क चौराहे पर एक पोस्टर लगाया गया है जिस पर लिखा है हर चीज के लिए सॉरी Bebu। यह वीडियो दिल्ली का बताया जा रहा है और इसके साथ ही लिखा गया दिल्ली वाले दिल से प्यार करते हैं।
Delhi Viral Video पर क्या लोग ले रहे चटकारे
दिल्ली वायरल वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कहा है, “है तो सही किसी की।” एक ने लिखा नेक्स्ट लेवल आशिकी। एक यूजर ने कहा, “बंदी नाराज है तो अब कुछ जुगाड़ किया जाए हंसाने के लिए।” एक ने लिखा बड़ा मैसेज है जिसकी भी होगी मान जाएगी। एक यूजर ने कहा, “पहले नाराजगी पर चिट्टियां फेंकी जाती थी आजकल के युवा तो चौराहे पर प्रचार करते हैं।” एक ने कहा अब तो Bebu भी मान गई होगी।
@HasnaZaruriHai इंस्टाग्राम चैनल से जारी इस वीडियो पर लोग ताबड़तोड़ कमेंट कर रहे हैं और इसे 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं।