Viral Video: Ghibli ट्रेंड के बाद आजकल साड़ी में Gemini ट्रेड खूब चर्चा में है जहां सोशल मीडिया यूजर्स अपनी तस्वीर इस ट्रेंड को फॉलो करने के बाद शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं यह सब के बीच एक लड़की ने Video शेयर कर इस ट्रेंड को लेकर एक बड़ा खुलासा करती हुई नजर आई। Social Media पर वीडियो शेयर कर Gemini फ्रेंड के बारे में बात कर रही है लड़की कुछ ऐसा कहती है जो आपको भी सोचने पर मजबूत कर सकता है। जहां Viral Video के जरिए वह लोगों को सचेत करती हुई दिखी है क्योंकि ट्रेंड को फॉलो करने के चक्कर में क्या AI आपके कपड़ो के अंदर भी झांक लेता है।
वायरल वीडियो में अजीबोगरीब चीज लड़की ने किया नोटिस
jhalakbhawnani इंस्टाग्राम से शेयर किए गए Viral Video में लड़की यह बताती है कि कैसे वह Gemini पर अपनी एक ऐसी फोटो शेयर करती है जिसमें वह फूल स्लीव बाजू सूट में नजर आ रही है। वह कहती है कि मैंने अपना इमेज जनरेट किया और उसमें एक काफी अजीबोगरीब चीज मुझे नोटिस हुआ है। साड़ी में फोटो बदलने वाली ट्रेड को उन्होंने फॉलो किया जहां वह Gemini पर अपनी एक ऐसी फोटो अपलोड करती है जिसमें वह ग्रीन फुल स्लीव सूट पहनी होती है।
क्या तिल ने Viral Video में AI का किया पर्दाफाश
वायरल वीडियो में लड़की बताती है कि ब्लैक साड़ी में उनकी एक फोटो Gemini ने दिया जो वाकई काफी खूबसूरत है लेकिन बाद में उसे लड़की को दिखा कि बाएं बाजू पर एक तिल का निशान है जो लड़की को वास्तव में भी है। हालांकि जो अपलोड इमेज था उसमें तिल था ही नहीं क्योंकि वह फूल स्लिप बाजू में फोटो थी। AI को आखिर कैसे पता चला कि महिला के शरीर में यहां तिल है। लड़की बताती है कि यह काफी खौफनाक है और उन्हें नहीं समझ आ रहा है कि आखिर ऐसा कैसे हुआ।
लड़की ने वायरल वीडियो में लोगों को दी चेतावनी
हालांकि Viral Video में लड़की सभी को सचेत करती हुई नजर आती है और कहती है कि सोशल मीडिया और प्लेटफार्म पर कुछ भी शेयर करने से पहले सेफ रहे। वायरल वीडियो को 155000 लाइक्स तो 7.3 मिलीयन व्यूज मिल चुके हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।