Viral Video: पिता और बेटी का रिश्ता वाकई काफी स्पेशल होता है। एक पिता अपनी बेटी से जिस तरह प्यार करता है और बेटी भी प्यार लुटाने में कोई कसर नहीं छोड़ती है। यही वजह है कि यह अनूठा रिश्ता हमेशा चर्चा में होता है। पिता को किसी परेशानी में देखकर बेटी के आंखों से आंसू निकल जाते हैं तो बेटी की कोई परेशानी पिता से छुप नहीं पाती है।
एक ऐसा ही नजारा Social Media पर वायरल वीडियो में दिखा जहां बेटी अपने पिता के लिए कुछ ऐसा करती दिखी जो आपको इमोशनल कर देने के लिए काफी है। एक पिता अपनी बेटी को बचपन में पाल पोसकर बड़ा करता है तो वहीं वह बेटी अपने पिता के हर दुख दर्द को समझती है। हालांकि इस Viral Video को देखने के बाद आप भी इमोशनल हो जाएंगे।
Viral Video देख आप भी हो जाएंगे भावुक
वायरल वीडियो को @Gulzar_sahab x प्लेटफॉर्म से शेयर करते हुए लिखा गया, “ऊपर वाला बेटियां भी उन्हीं को देता है जो उन्हें बोझ ना समझे।” इस Viral Video में आप देखेंगे कि बस स्टैंड पर बेटी के गोद में सिर रखकर बाप आराम कर रहा है और बेटी भी अपने पिता के सिर को सहला रही है। यह नजारा वाकई आपको इमोशनल कर देगा क्योंकि अपने पिता पर जिस तरह से बेटी प्यार लुटा रही है वह आपको इमोशनल कर देगा।
Viral Video को लेकर क्या बोल रहे सोशल मीडिया यूजर्स
वायरल वीडियो में एक बच्ची अपने पिता पर जिस तरह से प्यार लुटा रही है और बेटी की गोद में पिता बेफिक्र नजर आ रहा है वह आपको भावुक कर देने के लिए काफी है। @Gulzar_sahab x चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो को 50000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और इस पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा बेटियां वरदान होती है तो एक ने कहा इसलिए कहते हैं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ। एक ने कहा सही है तो एक दिन लिखा, “ऐसा नहीं है भाई हमने दिल से यह मुराद मांगी थी पर पूरी न हुई।”