Home Viral खबर Viral Video: ’20-25 हजार में मिल जाती है..,’ मंत्री रेखा आर्य के...

Viral Video: ’20-25 हजार में मिल जाती है..,’ मंत्री रेखा आर्य के पति ने मंच से लगाया बिहारी लड़कियों का रेट; मामला बढ़ते ही घिघियाने लगे

Viral Video: मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू ने खुले मंच से बिहार की लड़कियों का कीमत बताते हुए अपनी मुश्किलें बढ़ा ली हैं। हालांकि, बाद में मामले को बढ़ता देख गिरधारी लाल साहू ने माफी भी मांगी है।

Viral Video
Picture Credit: सोशल मीडिया

Viral Video: देवभूमि कही जाने वाली उत्तराखंड की धरती से एक बेहद शर्मनाक बयान सामने आया है। जिस जगत में नारियों की पूजा की जाती है, वहां एक मंत्री महोदया के पति खुले मंच से बिहारी लड़कियों की रेट लगाते नजर आए। उत्तराखंड सरकार में मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि शादी के लिए बिहार से 20-25 हजार में महिला मिल जाती है। देखते ही देखते इससे जुड़ा वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने लगा है। वायरल वीडियो के प्रकाश में आते ही मंत्री रेखा आर्य की मुश्किलें भी बढ़ती नजर आईं। मामले को तूल पकड़ता देख गिरधारी लाल साहू बाद में घिघियाते नजर आए और फिर एक वीडियो जारी कर सफाई पेश की। इससे जुड़ा वीडियो भी सुर्खियां बटोर रहा है।

मंत्री रेखा आर्य के पति ने मंच से लगाया बिहारी लड़कियों का रेट – Viral Video

अजित राठी नामक एक्स हैंडल यूजर ने मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू के बयान से जुड़ा वायरल वीडियो पोस्ट किया है।

वायरल वीडियो में गिरधारी लाल साहू किसी कार्यक्रम को संबोधित करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान वो अपने किसी दोस्त की शादी का जिक्र करते हुए बड़ी बात कह देते हैं। मंत्री आर्य के पति का कहना है कि “हमारी भारतीय जनता पार्टी का एक सिस्टम है। संगठन हमारा सर्वोपरि है। मैं निवेदन करूंगा कि राहुल जैसे 5 लड़के, जिसमें अशोक जलाल भी है, नदीम भी है, ऐसे 5 लोग इकट्ठा करो, लड़की हम तुम्हें बिहार से दिला देंगे। बिहार में 20 से 25 हजार रुपये में मिल जाती हैं। इनकी शादी करा देते हैं।” इसे खुले मंच से बिहारी लड़कियों का रेट लगाना कहते हुए लोग गिरधारी लाल साहू की खूब आलोचना कर रहे हैं।

मामले को तूल पकड़ता देख घिघियाने लगे गिरधारी लाल साहू

इस प्रकरण से जुड़ा वायरल वीडियो सामने आने के बाद मंत्री रेखा आर्य भी घिरती नजर आईं। आनन-फानन में मामले को तूल पकड़ता देख गिरधारी लाल साहू भी घिघियाने लगे। उन्होंने सफाई पेश कर विपक्ष पर अपनी बात को तोड़-मरोड़कर पेश किए जाने का आरोप लगाया है। गिरधारी लाल साहू ने कहा कि वो हर वर्ष बरेली में 101 लड़कियों की शादी कराते हैं। उन्होंने खुद को महिला कल्याण के पहरीदार के तौर पर प्रस्तुत करते हुए अपनी बात रखी। इसे डैमेज कंट्रोल के रूप में उठाए गए कदम के तौर पर देखा जा रहा है जो गिरधारी लाल साहू के बयान के बाद देखने को मिला।

Exit mobile version