Home Viral खबर Viral Video: क्या हुआ जब निगलने आ रहे अजगर सांप पर कोबरा...

Viral Video: क्या हुआ जब निगलने आ रहे अजगर सांप पर कोबरा ने उगला जहर? वीडियो का खौफनाक अंत दिल दहला देगा

Viral Video: Ajgar Saap और Cobra Saap की लड़ाई का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में कोबरा सांप कुछ ऐसा कर जाता है जो कि, हैरान कर देता है. इस वीडियो का अंत आपको चौंका सकता है.

0
Viral Video
Viral Video Picture Credit: PREDATOR VIDS x

Viral Video: बहुत कम ऐसा होता है जब दो खतरनाक सांप आपस में लड़ें. अगर आपने ये नजारा नहीं देखा है तो इस वायरल वीडियो में देख सकते हैं. सोशल मीडिया पर Ajgar Saap और Cobra Saap की लड़ाई का एक खौफनाक वीडियो काफी तेजी से फैल रहा है. इस वीडियो में एक अजगर जहरीले कोबरा को निगलने की सोच रहा होता है तभी, अचानक से उस पर कोबरा हमला कर देता है और जहर उगल देता है. इसके बाद जो होता है वो लोगों को डरा देता है. यही वजह है कि, ये Viral Video काफी तेजी से फैल रहा है.

Ajgar Saap और Cobra Saap की खौफनाक लड़ाई कैमरे में कैद

इस अजगर और कोबरा की लड़ाई के वीडियो को X पर PREDATOR VIDS नाम के हैंडल पर अपलोड किया गया है.

Watch Video

इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है कि, जैसे ही अजगर कोबरा को जकड़ता है, वह उस पर जहर उगल देता है. इस पूरी घटना पर को देखने पर समझ आता है कि, अजगर इस लंबे कोबरा सांप को खाना चाहता है. लेकिन तभी कोबरा इस सांप को जकड़ लेता है और उसके मुंह को दबाते हुए अपने लंबे शरीर से जकड़ते हुए अजगर को बेबस कर देता है. दोनों सांपों के बीच चल रही ये अस्तित्व की लड़ाई काफी खौफनाक है. यही वजह है कि, यूजर्स इस Viral Video को बार-बार देख रहे हैं.

Viral Video देख यूजर्स पूछ रहे कौन जीता?

अजगर और सांप के इस डरावने वायरल वीडियो को PREDATOR VIDS नाम के हैंडल पर 4 जनवरी को अपलोड किया गया था. इस पर अभी तक 11 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूजर लिखता है कि, “दोनों मर सकते हैं” . वहीं, दूसरा यूजर लिखता है कि, “खौफनाक लड़ाई”. इसके साथ ही कई सारे यूजर्स पूछ रहे हैं कि, इस फाइट में कौन जीता?

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version