Home Viral खबर Viral Video: झूठे पति को बचाने वाले दोस्त की बीवी ने लगाई...

Viral Video: झूठे पति को बचाने वाले दोस्त की बीवी ने लगाई वाट, अक्ल देख आप भी तारीफ करने को हो जाएंगे मजबूर

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक फनी वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महिला अपने झूठे पति के दोस्त की ऐसी क्लास लगाती है जो कि, वायरल हो जाती है. इसे देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी.

Viral Video: पति और पत्नी की नोकझोंक सोशल वीडियो पर काफी पसंद की जाती है. यही वजह है कि, कंटेंट क्रिएटर के द्वारा इस रिश्ते पर जमकर वीडियो बनाए जाते हैं. ये वीडियो काफी फनी भी होते हैं . इन्हें देख कर लोगों को हंसी भी आती है. एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बीवी अपने झूठे पति के दोस्त की ऐसी क्लास लगाती है कि, कभी जिंदगी में अब वो भूलकर उसके पति का सपोर्ट तो नहीं करेगा. ये एक मजेदार वीडियो है. इसे देखकर आपका दिन बन जाएगा.

झूठे पति के दोस्त की बीवी ने लगाई क्लास

Watch Video

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, महिला अपने पति के दोस्त को फोन करती है और बड़े ही प्यार से घर बुलाती है. भाभी के इस प्यार को देखकर वह काफी खुश होता है. वह बोलता है कि, मेरा दोस्त कितना लकी है. उसके पास ऐसी बीवी है. इसके साथ ही जब वह पूछता है कि वह कहां है? तो वह बताती है, तुम्हारे साथ ही तो बाहर गया है. इस पर वह समझ जाता है कि मेरा झूठ पकड़ा गया है. वो चाहकर भी कुछ नहीं कर पाता है.

Viral Video देख बन जाएगा दिन

इस वायरल वीडियो को ramsafamily नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट शेयर किया गया है. वीडियो पर काफी सारे लाइक और कमेंट आ चुके हैं. एक यूजर लिखता है, मेरी वाली तो हलवा भी नहीं खिलाएगी. दूसरा लिखता है, ये अच्छा था. वहीं, कई सारे लोग फनी इमोजी बनाकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Exit mobile version