Home विडियो Viral Video: जीत के बाद छलक आए वर्ल्ड चेस चैंपियन Divya Deshmukh...

Viral Video: जीत के बाद छलक आए वर्ल्ड चेस चैंपियन Divya Deshmukh के आंसू, मां-बेटी का प्यार देखकर हो जाएंगे भावुक; देखें वीडियो

Viral Video: महिला वर्ल्ड चेस चैंपियन Divya Deshmukh ने जीत के बाद अपनी मां को ऐसे गले लगाया कि आंखों से आंसू की बरसात शुरू हो गई। इस वीडियो को देखकर आप भी भावुक हो सकते हैं।

Viral Video
Photo Credit: International Chess Federation X Account, Viral Video

Viral Video: सोशल मीडिया का इस्तेमाल अब जरूरत से अधिक लोगों का शौक बन गया है। सोशल मीडिया के किसी न किसी प्लेटफॉर्म पर आए दिन ऐसी वीडियो सामने आती हैं, जिसे देखकर आपको थोड़ी हंसी आती होंगी। कई बार आपको वीडियो देखकर गुस्सा भी आता होगा, मगर हाल ही में वर्ल्ड चेस चैंपियन बनी Divya Deshmukh का वीडियो आपको भावुक होने पर मजबूर कर देगा। दिव्या देशमुख ने महिला वर्ल्ड चेस चैंपियन का खिताब अपने नाम किया, तो उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक आए। ऐसे में यह वायरल वीडियो आपको एक बार जरूर देखनी चाहिए।

Divya Deshmukh का Viral Video देखकर हो आप भी हो जाएंगे इमोशनल

दरअसल, International Chess Federation ने अपने एक्स यानी ट्विटर अकाउंट से Divya Deshmukh की वीडियो शेयर की है। महिला वर्ल्ड चेस चैंपियन का वीडियो सामने आने के बाद यह वीडियो इंटरनेट पर छा गया और वायरल वीडियो बन गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि दिव्या देशमुख महिला वर्ल्ड चेस चैंपियन का खिताब अपने नाम करने के बाद अपनी खुशी को रोक नहीं पाती हैं और अपनी मां से लिपट जाती हैं। इसके बाद दिव्या देशमुख और उनकी मां भावुक हो जाती है और चेस चैंपियन की आंखों से आंसू छलकने लगते हैं। इस इमोशनल मोमेंट को देखकर कोई भी इंसान भावुक हो सकता है।

Watch Video-

वायरल वीडियो में दिखा इतिहास रचने वाली वर्ल्ड चेस चैंपियन महिला का भावुक पल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोमवार को भारतीय शतरंज में एक 19 साल की किशोर दिव्या देशमुख ने इतिहास रच दिया। Divya Deshmukh वर्ल्ड चेस चैंपियन का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई। FIDE महिला World Cup 2025 के खिताबी मुकाबले में दिव्या देशमुख ने दिग्गज महिला चेस प्लेयर कोनेरू हम्पी को हराकर रोमांक मुकाबला अपने नाम किया। यही वजह है कि Viral Video में दिव्या देशमुख अपनी मां के साथ लिपटकर अपनी खुशी जाहिर कर रही थीं और अपनी जिंदगी के खास लम्हें को मां के साथ बांट रही थी। इस भावुक पल में उनकी आंखों से आंसू भी छलक उठे।

Exit mobile version