Home विडियो Viral Video: माही जैसा हेलीकॉप्टर शॉट देखकर आप भी हो सकते हैं...

Viral Video: माही जैसा हेलीकॉप्टर शॉट देखकर आप भी हो सकते हैं छोटे MS Dhoni के फैन, क्रिकेट के मैदान पर जल्द मारेगा ग्रैंड एंट्री! देखें वीडियो

Viral Video: इस वायरल वीडियो में आपको माही यानी MS Dhoni का छोटा अवतार देखने को मिलेगा। वीडियो में छोटा बच्चा माही की तरह ताबड़तोड़ हेलीकॉप्टर शॉट मार रहा है। बच्चे का खेल देखकर आपको धोनी की याद आ सकती है।

0
Viral Video
Photo Credit: Navniet Sekera X Account, Viral Video

Viral Video: इंडिया में लोगों के पास हुनर की कमी नहीं है। अगर आप ऐसा नहीं मानते हैं, तो एक बार इस खबर पर डाल डाल लीजिए। इस खबर में एक ऐसे वायरल वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे देखकर आपके सारे संशय हमेशा के लिए दूर हो जाएंगे। सोशल मीडिया पर छा चुके इस वायरल वीडियो में दिग्गज क्रिकेटर MS Dhoni खेलते हुए नजर आ रहे हैं। मगर छोटे अवतार में। जी हां, यह तो आप जानते ही होंगे कि देश में लोगों के बीच क्रिकेट को लेकर खास प्रेम नजर आता है। अगर आप क्रिकेट लवर हैं, तो आपको एमएस धोनी के छोटे अवतार से रूबरू होना चाहिए।

Viral Video में नजर आया एमएस धोनी का छोटा अवतार

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर ‘Navniet Sekera’ अकाउंट से एक वीडियो शेयर की गई है। इस वीडियो में कुछ ऐसा कारनामा होता है, जिसे देखकर हरकोई इस वीडियो में नजर आ रहे छोटे एमएस धोनी का फैन हो सकता है। वायरल वीडियो में कैप्शन के तौर पर लिखा हुआ है कि यह 3 साल का लड़का है। वायरल वीडियो में एक छोटा बच्चा, क्रिकेट के दिग्गज MS Dhoni की तरह हेलीकॉप्टर शॉट मारता है। वीडियो में अगर आप ध्यान से देखेंगे, तो समझ आएगा कि बच्चा कितने शानदार तरीके से कवर ड्राइव भी लगाता है। मगर 3 साल का बच्चा जब एमएस धोनी की तरह हेलीकॉप्टर शॉट मारता है, तो क्रिकेट फैन्स को ‘माही मार रहा है,’ याद आ सकता है।

Watch Video-

वायरल वीडियो का बच्चा ले सकता है क्रिकेट के मैदान पर ग्रैंड एंट्री

अगर आप क्रिकेट की जानकारी रखते हैं, तो आपको पता होगा कि अभी आईपीएल 2025 जारी है। जहां पर MS Dhoni चेन्नई सुपर किंग्स की एक बार फिर कप्तानी कर रहे हैं। इस आईपीएल सीजन में भले ही एमएस धोनी की टीम का प्रदर्शन खराब रहा हो। मगर फैन्स ने माही का जादू क्रिकेट के मैदान पर कई बार देख लिया है। एमएस धोनी ने इस आईपीएल में कई लंबे छक्के मारे हैं। मगर Viral Video में 3 साल के बच्चे द्वारा लगाया हेलीकॉप्टर शॉट किसी को भी दीवाना बना सकता है। इस आईपीएल में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग से सबका दिल जीता। साथ ही तेज तर्रार खेलते हुए 35 गेंदों में शतक भी लगाया। ऐसे में हो सकता है कि आने वाले कुछ सालों में यह बच्चा भी क्रिकेट के मैदान पर गेंदबाजों को लंबे-लंबे छक्के मारते हुए नजर आए।

Exit mobile version