Home Viral खबर Vishwas Ramesh Kumar Viral Video: Ahmedabad Plane Crash में इकलौते बचे रमेश...

Vishwas Ramesh Kumar Viral Video: Ahmedabad Plane Crash में इकलौते बचे रमेश कुमार ने अपने भाई को दी अंतिम विदाई; वीडियो देख कांप उठेगा कलेजा

Vishwas Ramesh Kumar Viral Video: रमेश कुमार के भाई अजय रमेश भी अहमदाबाद लंदन फ्लाइट में ही मौजूद थे, जिसमे में उनकी मौत हो गई थी।

Vishwas Ramesh Kumar Viral Video
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Vishwas Ramesh Kumar Viral Video: अहमदाबाद में हुए प्लेन हादसे में 242 में 241 लोगों की मौत हो गई थी, केवल एक ही व्यक्ति बचा था, उसका नाम था रमेश कुमार, इसे कोई कुदरत का करिश्मा बता रहा है, तो कई भगवान की कृप्या कह रहे है। बता दें कि रमेश कुमार के भाई अजय रमेश भी इसी अहमदाबाद लंदन फ्लाइट में ही मौजूद थे, लेकिन Ahmedabad Plane Crash में उनकी मौत हो गई, मूल रूप से दोनों भाई दीव के मूल निवासी हैं और यू.के में जाकर बस गए थे। रमेश ने अपने भाई को भावभीनी विदाई दी। इसी बीच Vishwas Ramesh Kumar Viral Video तेजी से फैल रहा है, जिसे देखकर कलेजा कांप जाएगा।

Ahmedabad Plane Crash में इकलौते बचे रमेश कुमार ने अपने भाई को दी अंतिम विदाई

Ahmedabad Plane Crash में रमेश कुमार इकलौता ऐसा व्यक्ति था, जो बच गया था। उनसे पूछे जानें पर कि आप बचे कैसे, तो उन्होंने कहा कि मुझे कुछ नहीं पता कि मैं बाहर कैसे आया। बता दें कि उसी विमान में उनके भाई भी यात्रा कर रहे थे, जिनकी जान इस हादसे में चली गई थी, आज रमेश कुमार ने अपने भाई को अंतिम विदाई देते हुए नजर आएं, वीडियों में देखा जा सकता है कि कैसे वह रोते बिलखते नजर आ रहे है, एक व्यकित ने उन्हें पकड़ रखा है। इसके बाद वह शव को कंधा भी देते हुए नजर आ रहे है। Vishwas Ramesh Kumar Viral Video भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

Vishwas Ramesh Kumar Viral Video देख कांप उठेगा कलेजा

मालूम हो कि Vishwas Ramesh Kumar Viral Video तेजी से वायरल हो रहा है, जहां रमेश कुमार और उनका पूरा परिवार Ahmedabad Plane Crash में मारे गए अजय रमेश को अंतिम विदाई दे रहे है। वहीं इस वीडियो पर यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। एक यूजर ने लिखा कि

“यह उसके लिए बहुत दुखद है। उसे हमेशा यह बात याद रहेगी कि वह बच गया जबकि उसका भाई उसी दुर्घटना में मर गया”। एक दूसरे यूजर ने लिखा कि

“मुझे उम्मीद है कि जो लोग चिल्ला रहे थे कि ओह, कुछ तो गड़बड़ है, वह कैसे बच गया, वे उसका दर्द समझ सकते हैं”। एक और यूजर ने लिखा कि

“उसके लिए दुख की बात है। अब उसे हमेशा यह अपराध बोध रहेगा कि वह तो बच गया लेकिन उसका भाई उसी दुर्घटना में मर गया”। बता दें कि रमेश कुमार से खुद पीएम मोदी ने मुलाकात की।

Exit mobile version