Sonu Nigam: सुरों और आवाज के किंग कहे जाने वाले सोनू निगम का एक वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। इस दौरान वह अपने ही फैंस पर चीखते और चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं वह ऑडियनस को इलेक्शन लड़ने की भी सलाह दे रहे हैं। Sonu Nigam को देखकर लग रहा है कि, शायद वह Live Concert के मैनेजमेंट से परेशान हैं। बॉलीवुड सिंगर के इस वीडियो पर यूजर्स खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
Live Concert में क्यों आग बबूला हुए Sonu Nigam?
बॉलीवुड स्टार Sonu Nigam के इस गुस्से से भरे वीडियो को wetravelfordream नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है।
Watch Post
इस वीडियो में सुना जा सकता है कि, ‘सिंगर भीड़ से कह रहे हैं, अगर आपको खड़ा ही होना है तो इलेक्शन में खड़े हो जाओ.. मेरा टाइम जा रहा है।’ इस दौरान वह जनता को बैठने के लिए बोल रहे हैं। सोनू निगम भीड़ के रवैये से शायद काफी परेशान हैं। इसलिए वह चिल्लाते हुए उन्हें बैठने को कह रहे हैं। सिंगर का गुस्सा सातवें आसमान पर लग रहा है। ये घटना पश्चिम बंगाल के कोलकाता की बताई जा रही है। खबरों की मानें को सिंगर को मैनेजमेंट से शिकायत थी। जिसके कारण वह खड़ी हो रही भीड़ पर चिल्लाने लगे।
बॉलीवुड सिंगर के समर्थन में उतरे फैंस
सिंगर का गुस्सा करते हुए ये वीडियो Instagram पर 9 फरवरी को अपलोड किया गया था। इस पर हजारों लाइक्स आ चुके हैं। वीडियो देखने के बाद सोनू निगम का खुलकर फैंस सपोर्ट कर रहे हैं और कोलकाता को ट्रोल करते हुए बोल रहे हैं, यहां होने ये सामान्य है। एक यूजर लिखता है कि, कोलकाता छपरी विलोगर के लिए फेमस हैं। एक्टर के गुस्से को देख यूजर्स जनता को जिम्मेदार ठहराते हुए सिंगर के रिएक्शन की तारीफ कर रहे हैं।