गुरूवार, सितम्बर 5, 2024
होमViral खबरYuvraj Singh Viral Video: योगराज सिंह द्वारा MS Dhoni और Kapil Dev...

Yuvraj Singh Viral Video: योगराज सिंह द्वारा MS Dhoni और Kapil Dev को लेकर विवादस्पद बयान के बीच पिता के मेंटल हेल्थ पर युवराज सिंह का पुराना वीडियो वायरल

Date:

Related stories

Yuvraj Singh Viral Video: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह एक बार फिर सुर्खियों में बने हुए है। दरअसल उनका एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जहां वह पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान MS Dhoni और Kapil Dev को खरी-खोटी सुना रहे है। मालूम हो कि युवराज सिंह के पिता योगराज अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते है। इसी बीच युवराज सिंह का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां वह कहते हुए नजर आ रहे है कि मेरे “पिता को मानसिक समस्या है”। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी जानकारी।

योगराज सिंह ने MS Dhoni को लेकर क्या कहा?

हाल ही में जी स्विच के पॉडकास्ट में योगराज सिंह पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने MS Dhoni और Kapil Dev को जमकर खरी-खोटी सुनाई योगराज सिंह ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर कहा कि “एमएस धोनी को कभी माफ नहीं करूंगा। उन्हें आईने में अपनी शक्ल देखनी चाहिए। वह बहुत बड़े क्रिकेटर हैं, मैं उसका सम्मान करता हैं, लेकिन उसने जो मेरे बेटे के साथ किया है, वो सामने आ रहा है। एम एस धोनी ने मेरे बेटे की जिंदगी बर्बाद कर दी, जो पांच साल और खेल सकता था।

कैंसर के बावजूद भी देश के लिए वर्ल्ड कप जीता। इसके लिए उन्हें भारत रत्न का सम्मान मिलना चाहिए”। बातचीत के दौरान योगराज सिंह ने कपिल देव के बारे में कहा कि “महान कप्तान कपिल देव को मैंने बोला कि वो हाल करके छोड़ूंगा कि दुनिया तुझ पर थूकेगी। आज युवराज सिंह के पास 13 ट्रॉफी हैं और तेरे पास सिर्फ 1 ही है, बात खत्म”।

युवराज सिंह का पुराना वीडियो वायरल

गौरतलब है कि योगराज सिंह द्वारा एमएस धोनी और कपिल देव पर विवादस्पद बयान के बीच युवराज सिंह का एक पुराना वीडियो (Yuvraj Singh Viral Video) काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल युवराज का एक पुराना वीडियो, जो द रणवीर शो नामक पॉडकास्ट में था, वह अब तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को Chakri Dhoni एक्स हैंडल द्वारा शेयर किया गया है।

पॉडकास्ट में युवराज सिंह ने कहा था कि ” मुझे लगता है कि मेरे पिता को कोई मानसिक समस्या है। और वह इसे स्वीकार करना ही नहीं चाहते। (Yuvraj Singh Viral Video) मुझे लगता है कि कुछ ऐसा है जिस पर उन्हें ध्यान देने की जरूरत है। वह इसे स्वीकार नहीं करते। जैसे मैं स्वीकार करता हूं कि मुझे थेरेपी की जरूरत है। लेकिन वह इसे स्वीकार नहीं करते।”

Latest stories