Home विदेश Afghanistan Bomb Blast: अफगान विदेश मंत्रालय के बाहर हुआ बड़ा बम धमाका,...

Afghanistan Bomb Blast: अफगान विदेश मंत्रालय के बाहर हुआ बड़ा बम धमाका, 20 लोगों की मौत से मचा हड़कंप

0

Afghanistan Bomb Blast: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से एक बड़ी खबर सामने आई है। राजधानी काबुल में स्थित विदेश मंत्रालय की बिल्डिंग के सामने एक बड़ा बम धमाका हुआ है। धमाके होने की वजह से चारों तरफ हड़कंप सा मच गया। अफगानिस्तान की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस बम धमाके में कम से कम 20 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है। इसके साथ बड़ी संख्या में लोग जख्मी भी हुए हैं। बता दें कि, यह बम धमाका तब हुआ जब अफगानिस्तान विदेश मंत्रालय के अंदर चीनी अधिकारियों के साथ तालिबानी की अहम मीटिंग चल रही थी तभी विदेश मंत्रालय की बिल्डिंग के सामने एक बड़ा बम धमाका किया गया। अब तक यह सामने नहीं आया है बम धमाका किसने किया है।

विदेश मंत्रालय के गेट के सामने हुआ बम धमाका

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विस्फोट और गोलियों की आवाज विदेश मंत्रालय के गेट के ठीक बाहर गई। इसी के साथ आपको बता दें कि, इस महीने की शुरुआत में भी काबुल में एक सैन्य हवाई अड्डे पर एक बम विस्फोट हुआ था। यह बम विस्फोट ठीक उस हमले से 3 दिन बाद हुआ जब ब्लास्ट में 10 लोगों की मौत हुई थी और 8 लोग गंभीर रूप से घायल थे। बता दें कि यह हमला काबुल मिलिट्री एयरपोर्ट के बाहर हुआ था।

Also Read: पाक के पूर्व पीएम Imran Khan पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, EC Pakistan ने जारी किया अभिरक्षा वारंट

अगस्त 2021 में बनी तालिबान की सरकार

एएफपी से बातचीत के दौरान एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि, मैं नहीं जानता कि इस धमाके में कितने लोग मारे गए हैं या जोखिम हुए हैं लेकिन मैंने देखा कि एक शख्स ने खुद को उड़ा लिया है। जानकारी के लिए बता दें कि, अगस्त 2021 में अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार बनी थी। तब से वहां की सत्ता तालिबानी संभाल रहे हैं उसके बाद से ही इस्लामिक स्टेट सक्रिय हो गए और एक के बाद एक हमले किए जा रहे हैं।

Also Read: Joshimath landslide: Joshimath के पश्चात अब Karnaprayag में भी भूधंसाव से हड़कंप, चमोली जिला किसी बड़ी आपदा की कगार पर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Exit mobile version