Home ख़ास खबरें खून बहाने की धमकी देने वाले Bilawal Bhutto Zardari का कबूलनामा! पाकिस्तानी...

खून बहाने की धमकी देने वाले Bilawal Bhutto Zardari का कबूलनामा! पाकिस्तानी रक्षा मंत्री के बाद PPP नेता ने भी आतंक को पनाह देने पर लगाई मोहर

खून बहाने की धमकी देने वाले Bilawal Bhutto ने ख्वाजा आसिफ से दो कदम आगे निकलते हुए बड़ा कबूलनामा किया है और बताया है कि आतंक को पालना पाकिस्तान का इतिहास रहा है और यह किसी से छिपा नहीं है। बिलावल भुट्टो के इस बयान की चर्चा चहुंओर हो रही है और देश-दुनिया के लोग पाकिस्तानी हुक्मरानों की मुखालिफत कर रहे हैं।

0
Bilawal Bhutto
Picture Credit: गूगल (ख्वाजा आसिफ & बिलावल भुट्टो - सांकेतिक तस्वीर)

Bilawal Bhutto: एक आतंकी हमले ने पाकिस्तान को पूरी तरह से बेनकाब करके रख दिया है। पाकिस्तान पिपुल्स पार्टी के बड़े नेता बिलावल भुट्टो जरदारी ने एक ऐसा बड़ा कबूलनामा किया है, जिसके बाद मुल्क की फजीहत चहुंओर हो रही है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी रक्षा मंत्री से दो कदम आगे निकलते हुए पूर्व विदेश मंत्री जरदारी ने पाकिस्तान में आतंक को पालने की खबर पर मोहर लगा दी है। स्काई न्यूज को दिए साक्षात्कार में Bilawal Bhutto ने कबूल लिया है कि पाकिस्तान लंबे अरसे से आतंकियों को पालता आया है। इससे पूर्व पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी आतंकियों को पाकिस्तान में पालने और उन्हें ट्रेनिंग देने की बात स्वीकारी थी जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ था।

गीदड़भभकी देने वाले पूर्व विदेश मंत्री Bilawal Bhutto का बड़ा कबूलनामा!

थोड़ा फ्लैशबैक में जाएंगे तो आपको सिंधु जल संधि पर हुए फैसले और उसके इर्द-गिर्द चले कुछ बयान नजर आएंगे। उसी फेहरिस्त में एक नाम बिलावल भुट्टो जरदारी का भी सामने आएगा जिसने सिंधु में या तो पानी या फिर खून बहाने की खोखली धमकी दी थी। उसी जरदारी ने अब आतंक को लेकर बड़ा कबूलनामा किया है। स्काई न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में Bilawal Bhutto ने आतंकवाद पर कहा है कि “यह पाकिस्तान का इतिहास है और यह किसी से छिपा नहीं है। इसकी वजह से पाकिस्तान को नुकसान भी उठाना पड़ा है और इस समस्या से निपटने के लिए सुधार भी हुए हैं।” बिलावल भुट्टो ने ये बात आतंक को पनाह देने वाले सवाल का जवाब देते हुए दिया। गीदड़भभकी के लिए जाने जाने वाला पाकिस्तान ही आतंक का पनाहगार का अब ये उनके ही लोगों से स्पष्ट हो चुका है।

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री भी स्वीकार चुके हैं आतंक को पनाह देने की बात

ये कोई नया खुलासा नहीं है जिस पर लोग हैरान हो रहे हैं। Bilawal Bhutto से पूर्व में पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ भी आतंक को पनाह देने की बात स्वीकार चुके हैं। आसिफ ने तो बड़ा कबूलनामा करते हुए अमेरिका को भी इस प्रकरण में खींचा था। स्काई न्यूज को ही दिए साक्षात्कार के दौरान बिलावल भुट्टो के जैसे ही ख्वाजा आसिफ ने भी कहा था कि पाकिस्तान तीन दशकों से संयुक्त राज्य अमेरिका और मध्य पूर्व सहित पश्चिमी देशों के लिए यह गंदा काम कर रहा है।, हालांकि, आसिफ ने इसे एक गलत निर्णय बताते हुए उसका खामियाजा भुगतने की बात भी कही थी।

Exit mobile version