Home ख़ास खबरें Air Chief Marshal AP Singh: रनवे और रडार से लेकर एफ-16 और...

Air Chief Marshal AP Singh: रनवे और रडार से लेकर एफ-16 और हैंगर तक, ऑपरेशन सिंदूर पर एयरफोर्स चीफ का बड़ा खुलासा; शहबाज शरीफ की हुई किरकिरी

Air Chief Marshal AP Singh: शहबाज शरीफ की एक बार फिर पूरी दुनिया में किरकिरी हो रही है। भारत ने आज ऑपरेशन सिंदूर की सच्चाई बता दी है।

Air Chief Marshal AP Singh
Air Chief Marshal AP Singh - फाइल फोटो

Air Chief Marshal AP Singh: पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ की एक बार फिर पूरी दुनिया में किरकिरी हो रही है। दरअसल पाक पीएम लगातार भर में कहते हुए फिर रहे थे कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उनकी सेना ने भारत के कई फाइटर जेट गिराए थे, वहीं आज भारत के एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने इसका खुलासा करते है पाक की पोल खोल दी है। चीफ मार्शल ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत ने पाक के कई फाइटर जेट मार गिराया। साथ ही एपी सिंह ने पाक को साफ कहा है कि अगर पाक ने भारत का फाइटर जेट गिराया है, तो वह सबूत दिखाए।

Air Chief Marshal AP Singh ने किया बड़ी खुलासा

दरअसल ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को हुए नुकसान पर एएनआई के सवाल का जवाब देते हुए भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहा “जहाँ तक पाकिस्तान के नुकसान का सवाल है। हमने उनके कई हवाई अड्डों और प्रतिष्ठानों पर हमला किया है। इन हमलों की वजह से, कम से कम चार जगहों पर रडार, दो जगहों पर कमांड और कंट्रोल सेंटर, दो जगहों पर रनवे क्षतिग्रस्त हुए हैं, और तीन अलग-अलग स्टेशनों पर उनके तीन हैंगर क्षतिग्रस्त हुए हैं। हमारे पास एक C-130 श्रेणी के विमान के संकेत हैं”।

एयर चीफ मार्शल ने पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ की खोली पोल

बता दें दुनियाभर में घूम-घूमकर पाक पीएम शहबाज शरीफ कहते रहते है कि उनकी सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कई फाइटर जेट गिराए थे। इसी के जवाब में आज एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने सच्चाई बताते हुए कहा कि “हमारे पास एक C-130 श्रेणी के विमान के संकेत हैं, और कम से कम 4 से 5 लड़ाकू विमान, संभवत, F-16 मार गिराए गए थे, क्योंकि वह जगह F-16 थी और उस समय जो कुछ भी रखरखाव में था, वह भी इसी के साथ था। इसके साथ ही, एक SAM सिस्टम नष्ट हो गया था।

हमारे पास एक लंबी दूरी के हमले के स्पष्ट सबूत हैं, जिसके बारे में मैंने 300 किलोमीटर से भी ज़्यादा की बात की थी, जो या तो AEW&C या SIGINT विमान था, और साथ ही F-16 और JF-17 श्रेणी के पाँच उच्च तकनीक वाले लड़ाकू विमान थे, यही हमारा सिस्टम हमें बताता है।” यानि यह साफ है कि भारत ने पाक के कई फाइटर जेट मार गिराए थे। इसके अलावा एयर चीफ मार्शल ने साफ कहा कि अगर पाक ने भारत के फाइटर जेट को गिराया है तो सबूत दिखाएं।

Exit mobile version