Israel Iran War: मिडिल ईस्ट में स्थिति पूरी तरह से बदल चुकी है। आस्तित्व का जंग भले ही ईरान और इजरायल के बीच छिड़ा है। लेकिन दिलचस्पी पूरी दुनिया ले रही है। इजरायल ईरान वॉर के बीच कोई पीएम नेतन्याहू का हितैषी बना है, तो किसी के भीतर अली खामेनेई के लिए सदभावना है। इसी बीच वॉर में अब कंगाली की मार झेल रहे Pakistan की एंट्री भी हो गई है। आज कल तुर्किए का नया-नया रहनुमा बना पाकिस्तान अब खामेनेई को खोखले आश्वासन दिए जा रहा है जिसके बाद पीएम शहबाज शरीफ जमकर ट्रोल हो रहे हैं।
पाकिस्तान जहां एक ओर खुद ही कंगाल बैठा है और कोई स्थिर ठिकाना नहीं है। वही अब ईरान को समर्थन देने की बात कर रहा है। Israel Iran War के बीच पाकिस्तान द्वारा परमाणु हमले को लेकर कही गई बात अब सुर्खियां बटोर रही है। जो खुद भारत से बुरी तरह पीटा है, वो अब इजरायल पर परमाणु हमला करने की बात दोहरा रहा है।
Israel Iran War के बीच अली खामेनेई को पाकिस्तान का खोखला आश्वासन!
राहुल शिवशंकर नामक एक्स हैंडल यूजर ने एक साक्षात्कार से जुड़ा शॉर्ट वीडियो क्लिप जारी किया है। वीडियो में ईरान के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सदस्य मोहसीन रेजई अपने हिस्से का पक्ष रख रहे हैं। ईरानी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सदस्य का कहना है कि पाकिस्तान ने आश्वासन दिया है कि यदि इजरायल तेहरान में परमाणु बम गिराता है, तो हम भी उन पर परमाणु बम गिराएंगे। Israel Iran War के बीच मोहसीन रेजई की ये बातें साफ तौर पर इशारा करती हैं कि पाकिस्तान पाकिस्तान इजरायल पर परमाणु हमले के लिए तैयार है। हालांकि, कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर होता है। Pakistan इजरायल को जितने हल्के में लेकर बयानबाजी कर रहा है वो ‘अंधेर नगरी चौपट राजा’ वाले मुहावरे को चरितार्थ करता है।
खुद झेल रहे कंगाली की मार और चले Iran की मदद करने!
हवाबाजी के तौर पर चाहें पाकिस्तान खामेनेई के पक्ष में जितना माहौल बना ले। लेकिन वास्तविकता यही है कि पड़ोसी मुल्क कंगाली के उस मुकाम पर खड़ा है जहां आवाम दाने-दाने को मोहताज है। ऐसी स्थिति में भी पाकिस्तान का Israel Iran War के बीच खोखली बयानबाजी कर उनके स्तर को दर्शाता है। एशिया से मिडिल ईस्ट में जाकर इजरायल को निशाना बनाने का ख्वाब देख रहे पीएम शहबाज शरीफ शायद खुद की स्थिति से वाकिफ नहीं हैं। उन्हें पहले कायदे से अपने मुल्क में चुनौतियों से निपटना चाहिए। जहां एक बलोचिस्तान और तालिबानियों ने पाकिस्तान के नाक में दम कर रखा है। वहां पीएम शहबाज का ईरान का रहनुमान बनना समझ से बाहर की बात लगता है। यही वजह है कि यूजर्स पाकिस्तान द्वारा इजरायल ईरान वॉर के बीच परमाणु हमले को लेकर की गई बयानबाजी के बाद पीएम शहबाज को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।