बुधवार, जुलाई 16, 2025
होमख़ास खबरें5 जुलाई को सुनामी! क्या फिर मौत की भेंट चढ़ेंगे हजारों लोग?...

5 जुलाई को सुनामी! क्या फिर मौत की भेंट चढ़ेंगे हजारों लोग? Baba Vanga की डरावनी भविष्यवाणी के बीच Japan में ज्वालामुखी फटने से हाहाकार

Date:

Related stories

Japan Earthquake Prediction: दुनिया क्या तबाही की दहलीज पर खड़ी है? क्या एक बार फिर विनाशकारी सुनामी का कहर देखने को मिल सकता है? ऐसे तमाम सवाल हैं जो चर्चित बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणियों के बाद उठे हैं। दरअसल, आज 5 जुलाई का दिन उस कयामत का क्षण है जिसको लेकर बाबा वेंगा ने जापान अर्थक्वेक प्रेडिक्शन की आशंका व्यक्त की थी। Baba Vanga की भविष्यवाणी को लेकर मचे हाहाकार के बीच ही जापान के क्यूशू द्वीप पर किरिशिमा पर्वत श्रृंखला में स्थित माउंट शिनमोएडेके ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ जिससे आसमान में राख का ऊंचा गुब्बार उठ गया। Japan Earthquake Prediction के बीच हुई ये घटना कई संभावनाओं की ओर इशारा करती है। सवाल उठ रहे हैं कि क्या डरावनी भविष्यवाणी सच साबित होगी? यदि बाबा वेंगा की भविष्यवाणी सच साबित होती है, तो हजारों लोग मौत की भेंट चढ़ सकते हैं।

विनाशकारी Japan Earthquake Prediction को लेकर मचा हाहाकार!

दूध का जला छाछ भी फूंक-फूंककर पीता है और यही वजह है कि जापान के लोग तबाही की आशंका व्यक्त होने के साथ ही अलर्ट हो जाते हैं। पूर्व में भीषण सुनामी और भूकंप की मार झेल चुके जापान के लोगों के सिर खतरा मंडरा रहा है। बाबा वेंगा के जापान अर्थक्वेक प्रेडिक्शन को लेकर हाहाकार की स्थिति है। इसी बीच आज 5 जुलाई को जापान के क्यूशू द्वीप पर किरिशिमा पर्वत श्रृंखला में स्थित माउंट शिनमोएडेके ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ है। ज्वालामुखी से निकलता लावा Japan Earthquake Prediction को बल दे रहा है। बाबा वेंगा कही जाने वाली रियो तात्सुकी ने 5 जुलाई 2025 यानी आज के दिन सुनामी और भूकंप को लेकर भविष्यवाणी की हैं। यही वजह है कि जापानी लोगों के बीच दहशत का माहौल है और वे कयामत की रात (5 जुलाई) गुजरने का इंतजार कर रहे हैं।

क्या फिर मौत की भेंट चढ़ेंगे हजारों लोग?

ये बड़ा सवाल है जिसका पुख्ता उत्तर जानने से पहले अतीत के पन्ने पलटना जरूरी है। दरअसल, इससे पूर्व भी Japan Earthquake Prediction सामने आया था जो कि सच साबित हुआ था। वर्ष 2011 में जापान के तोहोकू शहर में आए 9 तीव्रता के भूकंप के बाद आई सुनामी में 20000 से ज्यादा लोग मारे गए थे। इससे पूर्व की बात करें तो 17 जनवरी 1995 को जापान के ह्योगो प्रांत के दक्षिणी हिस्से में विनाशकारी भूकंप आया था। इसको लेकर भी रियो तात्सुकी यानी Baba Vanga ने ही भविष्यवाणी की थी जिसमें 5000 से ज्यादा लोग मारे गए थे।

इतना ही नहीं बाबा वेंगा द्वारा रॉक बैंड क्वीन के प्रमुख गायक फ्रेडी मर्करी की मौत को लेकर की गई भविष्यवाणी भी सच साबित हो चुकी है। यही वजह है कि 5 जुलाई 2025 के दिन जापान अर्थक्वेक प्रेडिक्शन को लेकर बाबा वेंगा के कथन चर्चाओं मे हैं। यदि बाबा वेंगा की किताब वाताशी गा मीता मिराई (भविष्य, जो मैंने देखा) में लिखी बातें सच साबित हुईं, तो 5 जुलाई यानी आज जापान में विनाशकारी भूकंप के कारण सुनामी हाहाकार मचा सकती है। यदि ऐसा हुआ तो सुनामी की चपेट में आने से हजारों लोगों के मौत होने की आशंका है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories