Donald Trump: मिडिल इस्ट से इतर यूक्रेन को भी डोनाल्ड ट्रंप ने लाल आंख दिखाने शुरू कर दिए हैं। ट्रंप ने सख्त लहजे में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को फटकार लगाते हुए उन्हें तानाशाह की उपाधि दे दी है। Russia-Ukraine War को लेकर छिड़ी तमाम अन्य चर्चाओं के बीच डोनाल्ड ट्रंप का ये वकतव्य सभी का ध्यान आकर्षित कर रहा है। एक ओर व्लादिमीर पुतिन जहां मन ही मन मुस्कुरा रहे होंगे, तो वहीं दूसरी ओर Volodymyr Zelensky के पसीने छूट रहे होंगे। Donald Trump ने स्पष्ट तौर पर जेलेंस्की को फटकार लगाते हुए युद्ध विराम की बात कही है। फिलवक्त Vladimir Putin और जेलेंस्की के बीच बात-चीत को लेकर दबाव का दौर बढ़ता नजर आ रहा है। यदि यूक्रेन के रुख में परिवर्तन नहीं आया, तो डोनाल्ड ट्रंप आफत बनकर उन पर बरसने को तैयार बैठे हैं।
Volodymyr Zelensky पर आफत बनकर बरसेंगे Donald Trump!
बयान का एक ऐसा सिरा चर्चाओं में है जो अंदर ही अंदर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की की चिंता बढ़ा रहा होगा। दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने सख्त लहजे में स्पष्ट कर दिया है कि यूक्रेन को रूस के साथ बातचीत करके Russia-Ukraine War पर विराम लगाना होगा। इसके लिए यूक्रेन कुछ भी करे, बस परिणाम सकारात्मक होने चाहिए। Donald Trump यहीं नही रुके और उन्होंने जेलेंस्की को बिना चुनाव के तानाशाह तक बोल दिया। ट्रंप का इशारा साफ है कि यदि Volodymyr Zelensky ने रुसी राष्ट्रपति पुतिन से बातचीत कर निष्कर्ष नहीं निकाला, तो अमेरिका की सख्त कार्रवाई के लिए उसे तैयार रहना होगा।
डोनाल्ड ट्रंप की तल्ख टिप्पणी से क्यों गदगद हो रहे Vladimir Putin?
रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के चेहरे की लालीमा तब और बढ़ जाती है, जब अमेरिका यूक्रेन को कड़ी फटकार लगाता है। डोनाल्ड ट्रंप ने बीते दिन एक्स हैंडल पर पोस्ट जारी कर लिखा कि “एक मामूली सफल कॉमीडियन Volodymyr Zelensky ने USA से 350 बिलियन डॉलर खर्च करने की बात कही। वह भी ऐसी जंग में जाने के लिए जिसे जीता नहीं जा सकता था। यह ऐसा युद्ध है जिसे जेलेंस्की बगैर अमेरिका और ट्रंप के कभी नहीं सुलझा पाएंगे।” सोशल मीडिया पर Donald Trump द्वारा वोलोडिमिर जेलेंस्की को लगी लताड़ कहीं न कहीं पुतिन खेमे में खुशिया बिखेर रही होगी। Russia के कड़े प्रतिद्वंदी जेलेंस्की का ऐसे सार्वजनिक रूप से बेइज्जत होना, Vladimir Putin के कलेजे को ठंडक पहुंचा रही होगी। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि जेलेंस्की, डोनाल्ड ट्रंप की इस तल्ख टिप्पणी का क्या जवाब देते हैं।