शुक्रवार, दिसम्बर 5, 2025
होमख़ास खबरेंAsim Munir: तीनों सेना को एक छतरी के नीचे लाने के लिए...

Asim Munir: तीनों सेना को एक छतरी के नीचे लाने के लिए मजबूर हुई हुकूमत! CDF पद पर मुनीर की तैनाती के मायने क्या? भारत को क्यों रहना होगा सतर्क?

Date:

Related stories

Asim Munir: पड़ोसी मुल्क की हुकूमत ने अंतत: मुल्ला मुनीर को सीडीएफ पद पर तैनात कर दिया है। इस्लामाबाद में हुए इस बड़े राजनीतिक घटनाक्रम पर दुनिया की नजरे हैं। कट्टरपंथी आसिम मुनीर का तीनों सेनाओं का प्रमुख बनना कई संभावनाओं की ओर इशारा करता है। पीएम शहबाज शरीफ मजबूरन ही सही, लेकिन तीनों सेनाओं (वायु, जल, थल) को एक छतरी के नीचे कर चुके हैं।

इस बीच तमाम विशेषज्ञ अपने-अपने हिस्से से आसिम मुनीर की ताजपोशी के मायने बता रहे हैं। इस बड़े घटनाक्रम से भारत को भी सतर्क रहने की जरूरत है। कयास लगाए जा रहे हैं कि आसिम मुनीर तीनों सेनाओं की कमान पाने के बाद कश्मीर से एलओसी तक गतिविधियां तेज करने की जुर्रत कर सकते हैं। यही वजह है कि कट्टरपंथी मुनीर की सीडीएफ पद पर ताजपोशी सुर्खियों में है।

तीनों सेनाओं को एक छतरी के नीचे लाने के लिए मजबूर हुई हुकूमत!

पड़ोसी मुल्क में सेना के बीच उतार-चढ़ाव से जुड़ा प्रकरण सामान्य रहा है। तमाम ऐसे घटनाक्रम हुए जिन्होंने पाकिस्तानी हुकूमत को तीनों सेनाओं को एक छतरी के नीचे लाने के लिए मजबूर किया। इसमें अफगान सीमा पर तालिबानियों के साथ संघर्ष, टीटीपी की उग्र गतिविधियां, बलूच इलाकों में बढ़ते हमले और भारत के साथ तनावपूर्ण रिश्ता प्रमुख है। अंतत: पाकिस्तानी हुकूमत तीनों सेनाओं को एक छतरी के नीचे करने पर मजबूर हुई और चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज पद का सृजन कर आसिम मुनीर को तैनात किया। आसिम मुनीर अब आधिकारिक रूप से पाकिस्तान में तीनों सेनाओं के प्रमुख हैं।

सीडीएफ पद पर Asim Munir की तैनाती के मायने क्या?

तीनों सेनाओं के प्रमुख के रूप में मुल्ला मुनीर की ताजपोशी सीडीएफ के पद पर हो गई है। इसके कई तरह के मायने निकाले जा रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि कट्टरपंथी मुनीर अब तीनों सेनाओं को नियंत्रित कर मुल्क में दमनकारी नीति को बढ़ावा दे सकते हैं। इससे इतर अशांत बलोचिस्तान इलाके में हिंसा बढ़ने की आशंका है। साथ ही तकरार बढ़ने की आशंका है जिससे मुल्क में आर्थिक संकट, महंगाई, बेरोजगारी और राजनीतिक टकराव बढ़ने की संभावना है।

आसिम मुनीर की तैनाती से भारत को क्यों रहना होगा सतर्क?

भारत के प्रति मुल्ला मुनीर का रुख बेहद सख्त नजर आता है। पूर्व पीएम इमरान खान की बहन अलीमा ने भी इस संदर्भ में बड़ा खुलासा करते हुए कहा था कि मुनीर भारत से जंग के लिए तड़पता है। यही वजह है कि आसिम मुनीर का सीडीएफ बनना भारत के लिए बड़ा घटनाक्रम माना जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि मुनीर अब तीनों सेनाओं का नियंत्रण हासिल कर कश्मीर से एलओसी तक परेशानी खड़ा करने की कोशिश कर सकते हैं। यही वजह है कि उनकी ताजपोशी से भारत को अलर्ट रहने और हर पहलुओं की बारीक निगरानी करने की सलाह दी गई है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories